उझानी(बदायू)। ए पी एस इंटरनेशनल स्कूल में बसंत पंचमी पर शिक्षको एवं विद्यार्थियों ने मां सरस्वती की श्रद्धाभाव और विधिविधान के साथ करते हुए स्कूल परिसर में आयोजित हवन में प्रतिभाग कर मंत्रोचारण के बीच पूर्णाहुति देकर सबके कल्याण की प्रार्थना यज्ञ देवता से की। स्कूल में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पराक्रम दिवस के रूप में मनाई गई।
बसंत पंचमी के पर्व पर स्कूल में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष विमलकृष्ण अग्रवाल और पालिका चेयरपर्सन पूनम अग्रवाल ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप जला कर एवं पूजा अर्चना करके कराया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वसंत पंचमी का पर्व ज्ञान, विद्या और बुद्धि की देवी माँ सरस्वती को समर्पित है। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने विद्या एवं ज्ञानदायनी मां सरस्वती की पूजा अर्चना की।
इस अवसर पर आयोजित हवन में विद्यार्थियों समेत लोगों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच आहूतियां देकर ज्ञान का वर मांगा। मां शारदे की पूजा के उपरांत सरस्वती वंदना की गई। इसके अलावा विद्यार्थियों ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को पराक्रम दिवस के रुप में मनाते हुए नेता जी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर प्रबंधक निलांशु अग्रवाल, नंदिता अग्रवाल, रविन्द्र भट्ट समेत अन्य शिक्षक मौजूद रहे।




