जनपद बदायूं

भाकियू का धरना सातवें दिन भी रहा जारी, गुरूवार को होगी पंचायत

Up Namaste

बदायूं। किसानों की समस्याओं को लेकर मालवीय आवास गृह पर चल रहे भारतीय किसान यूनियन का धरना सातवें दिन धरना जारी रहा। धरना के बीच गुरूवार को होने वाली पंचायत को सफल बनाने के लिए पदाधिकारियों ने जिले के गांव आमगांव, मूसाझाग, बस्तुनिया, पापड़, डहरपुर, कैलोरा, पेरहा, सादुल्लागंज आदि दर्जनों गांव में भ्रमण कर किसानों से पंचायत में पहुंचने की अपील की।

इन गांवों में नए सदस्यों को सदस्यता ग्रहण कराई। आज के धरने में जिला अध्यक्ष रामा शंकर शंखधार, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रविंद्र सिंह, राजेश्वर सिंह यादव, राजेश यादव, आदित्य, धरना स्थल पर जिला प्रभारी झाझन सिंह, नरेंद्र सक्सेना, दिनेश यादव, विनोद सक्सेना, पप्पू सैफी, अर्चनालाल वर्मा, आदि दर्जनों किसान मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!