बिसौली(बदायूं) । कोतवाली क्षेत्र के गांव कमालपुर के समीप बीती देर शाम एक बाइक गाय से जा टकराई जिससे एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
रामपुर जनपद के गांव मधुकर ढकिया निवासी आनंद डाली पुत्र राममोहन व श्यामसुंदर पुत्र दयाराम बाइक से बदायूं से तारीख कर वापस लौट रहे थे। बीती देर शाम उनकी बाइक कमालपुर गांव के पास हाइवे से गुजर रही एक गाय से जा टकराई। हादसे में बाइक चला रहे आनंद की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पीछे बैठे श्याम सुन्दर गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे पर जुटे ग्रामीणों और राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी जिस पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया जहां से उसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया है। पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेकर पीएम रविवार को पीएम करा कर परिजनों को सौंप दिया है। आनंद की हादसे में मौत पर परिजनों का हाल बेहाल हो गया है।