उझानी

कछला में बुलैरो कार की टक्कर में बाइक सवार जीजा-साले की मौत, परिवारों में मचा कोहराम

उझानी,(बदायूं)। बरेली-मथुरा हाइवे पर कोतवाली क्षेत्र के कस्बा कछला में चैराहे के समीप तेज गति की बुलैरो कार ने बीती आधी रात के बाद लगभग दो बजे बाइक सवार जीजा-साले को रौंद दिया जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद कार चालक मय गाड़ी के भाग निकला। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जें में लेकर पीएम को जिला मुख्यालय भेज दिया। जीजा-साले की मौत पर दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।

कासगंज जनपद के थाना सिकन्दरपुर वैश्य के गांव धबरा निवासी 38 वर्षीय योगेन्द्र पुत्र रामवीर अपनी चचेरी साली की लग्न चढ़वाने के लिए कासगंज क्षेत्र के गांव साहरापुर गया था। बताते हैं कि लग्न कार्यक्रम सम्पन्न होने जाने के उपरांत वह अपने साले 60 वर्षीय सतीश पुत्र गंगा सिंह निवासी बदायूं के मुजरिया थाना क्षेत्र के गांव मैजूदा गूजर के साथ बाइक से वापस लौट रहा था। बताते है कि बाइक सवार जीजी-साले बीती रात दो बजे के करीब कछला पहुंचे इसी दौरान कछला चैराहे से पहले स्पीड ब्रेकर पर योगेन्द्र ने बाइक को धीमा किया ही था कि पीछे से आ रही तेज गति की बुलैरो कार ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे दोनों सिर के बल सड़क पर जा गिरे। हादसा इतना भयाभय था कि जीजा-साले की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे को अंजाम देने वाला चालक मय कार के मौके से फरार हो गया। हादसे पर हुई तेज आवाज पर आसपास सो रहे नागरिक जाग गए और उन्होंने पुलिस को सूचना दी जिस पर कछला चैकी पुलिस भी मौके पर पहुुंच गई। पुलिस ने दोनों की शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी और शवो को हाइवे से हटा कर पीएम के लिए रात में ही जिला मुख्यालय भेज दिया। जीजा साले की मौत पर दोनों परिवारों में हा-हाकार मच गया और परिजन रोते-बिलखते जिला अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने शुक्रवार को दोनों शवों का पीएम करा कर परिजनों को सौंप दिए हैं। पुलिस ने मृतकों के रिश्तेदार भगवान सिहं पुत्र परमेश्वरी की तहरीर पर अज्ञात बुलैरो चालक के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!