उझानी,(बदायूं)। रिश्तेदारी से अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे बाइक सवार दंपति को दिल्ली हाइवे पर बुलेरो कार ने पीछे से रौंद दिया जिसके परिणाम स्वरूप दंपति गंभीर रूप से घायल हो गया। उझानी अस्पताल लाएं गए दंपति को बेहतर इलाज के लिए मेडीकल कालेज रैफर किया गया है।
उझानी क्षेत्र के गांव चिकटिया निवासी रतन सिंह अपनी पत्नी श्रीमती कमलेश के साथ सोमवार की सुबह अपनी रिश्तेदारी में हुई मौत के बाद अंतिम संस्कार में शामिल होने सहसवान के गांव पटपरागंज गया था। बताते हैं कि अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद रतन सिंह पत्नी के साथ बाइक से ही वापस अपने गांव लौट रहा था। बताते हैं कि सोमवार की रात लगभग नौ बजे उसकी बाइक दिल्ली हाइवे पर गांव तिगौड़ा के समीप पहुंची ही थी कि पीछे से आ रही तेज गति की बुलेरो कार ने टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार दपंति लहूलुहान होकर सड़क किनारे जा गिरा।
बताते हैं कि हादसे पर जुटे ग्रामीणों ने एम्बुलेंस बुला कर घायल दंपति को उझानी अस्पताल भेजा जहां दोनों का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए मेडीकल कालेज रैफर कर दिया गया है। परिजनों ने हादसे की सूचना पुलिस को दे दी है।




