उझानीजनपद बदायूं

उझानी दिल्ली हाइवे पर पिकअप ने रौंदें बाइक सवार दंपति, गंभीर हालत में मेडीकल कालेज रैफर

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। बाइक से सहसवान जा रहे बाइक सवार दंपति को तेज गति की पिकअप ने रौंद दिया जिसमें दंपति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना पर पहुंची पीआरबी पुलिस ने घायल दंपति को उपचार के लिए उझानी अस्पताल में भर्ती कराया जहां पति की नाजुक हालत को देखते हुए डाक्टर ने दोनों को राजकीय मेडीकल कालेज रैफर कर दिया है।

हादसा मंगलवार की दोपहर उझानी दिल्ली हाइवे पर गांव मुजरिया और सबदलपुर के मध्य हुआ। जनपद के थाना मूसाझाग के गांव मालीनगला निवासी अनेकपाल पुत्र रूम सिंह अपनी पत्नी राजवती के साथ बाइक से अपनी ससुराल सहसवान जा रहा था। बताते हैं कि हाइवे के गांव सबदलपुर से आगे पीछे से आ रही तेज गति की पिकअप ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी जिसके परिणाम स्वरूप बाइक सवार दंपति सड़क पर जा गिरे और लहूलुहान होकर गंभीर रूप से घायल हो गए। बताते हैं कि हादसे को अंजाम देने वाला पिकअप चालक मय गाड़ी के मौके से भाग निकला।

हादसे की सूचना पर पीआरबी पुलिस मौके पर पहुंची और बेहोशी तथा लहूलुहान हालत में लेकर उझानी अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में डाक्टर ने पति की गंभीर हालत को देखते हुए पत्नी समेत बेहतर इलाज के लिए राजकीय मेडीकल कालेज रैफर करे दिया है। हादसे की सूचना पर परिजन अस्पताल पहुंच गए हैं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!