बदायूं। बिसौली थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात हुए सड़क हादसे में बाइक सवार संभल जिले के एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पीएम करा कर परिजनों को सौंप दिया है।
संभल जिले के हयातनगर थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर धतरा निवासी 30 वर्षीय राजेश पुत्र भूरे सिंह शुक्रवार को बदायूं जिले के थाना बिसौली के गांव अजनावर निवासी अपनी बुआ के घर आया था। राजेश बीती रात करीब आठ बजे बाइक से वापस अपने गांव लौट रहा था इसी दौरान गांव भटपुरा के समीप अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
बताते है कि हादसे पर जुटे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी तब मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल राजेश को सीएचसी में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई। हादसे की सूचना पर मृतक के परिवार में चीत्कार मची हुई है




