उझानी,(बदायूं)। भूमि विकास बैंक के निदेशक पद के लिए होने वाले चुनाव में आज भाजपा प्रत्याशी मुन्नालाल शाक्य ने भाजपा नेताओं के साथ पहुंच कर अपना नामाकंन कराया। भाजपा प्रत्याशी के अलावा किसी अन्य प्रत्याशी का नामाकंन नही आया जिससे श्री शाक्य का निर्विरोध चुना जाना तय माना जा रहा है।
नामाकंन कार्यक्रम सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक किशन शर्मा के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर पूर्व मंत्री भगवान सिंह शाक्य, राहुल, गिरीशपाल सिंह समेत बड़ी संख्या में भाजपा नेता मौजूद रहे।




