उझानी(बदायूं)। सहकारी क्रय विक्रय सहकारी समिति के चेयरमैन और भाजपा नेता किशन शर्मा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर के कई मौहल्लों में पहुंच कर घरों में पत्रक और अक्षत बांट कर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का न्यौता दिया।
भाजपा ने किशन शर्मा ने कार्यकर्ताओं के साथ नगर के मौहल्ला साहूकारा, नझियाई समेत अन्य मौहल्लों में पहुंच कर घर-घर अक्षत और पत्रक बांटे। इस अवसर पर उन्होंने सभी नगरवासियों से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का आग्रह किया। इस अवसर पर श्री शर्मा ने नागरिकों से आह्वान किया कि अगर वह अयोध्या न पहुंच पाए तब वह अपने घरों में 22 जनवरी को भजन कीर्तन का आयोजन करें साथ ही दीपावली मनाते हुए दीप आदि जलाएं और स्वच्छ वातावरण के बीचर अपने घरों को भव्यता से सजाएं। इस अवसर पर मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि हम सब भाग्यशाली है कि कलयुग में भगवान राम की प्रतिभा की प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी बन रहे हैं। इस अवसर पर पूर्व भाजपा अध्यक्ष राहुल शंखधार, अमित शर्मा रेशु, राजीव गोयल, पवन वार्ष्णेय, रोहन शर्मा, बादल, नन्हूं, अभिनव सक्सेना, अधव शर्मा आदि मौजूद रहे।





