उझानी

बिजलीघर के केबिल बाक्स में हुआ ब्लास्टः रात ढाई बजे तक रहा ब्लैक आउट, गर्मी से जुझते नजर आए नागरिक

Up Namaste

उझानी, (बदायूं)। भीषण गर्मी से जूझ रहे नागरिकों को शनि/रविवार की रात बिजली न मिलने के कारण भारी पड़ी। बिजली घर में शनिवार की रात लगभग साढ़े आठ बजे अचानक केबिल बाक्स में ब्लास्ट हो गया जिसके चलते रविवार की रात ढाई बजे तक पूरे नगर और आसपास क्षेत्र की बिजली आपूर्ति ठप्प हो गई जिससे गर्मी से बेहाल नागरिक लगभग पूरी रात इधर उधर भटक कर राहत पाने की कोशिश में जुटे नजर आ रहे थे।

नगर और आसपास क्षेत्र की बिजली सप्लाई शनिवार की रात लगभग साढ़े आठ बजे अचानक गायब हो गई तब नागरिकों ने समझा कि रोजाना की तरह बिजली ओवरलोडिंग के कारण बंद कर दी गई होगी और कुछ घंटों में आ जाएगी। बताते हैं कि जब रात 12 बजे तक बिजली सप्लाई सुचारू न हुई तब नागरिकों ने बिजलीघर के मोबाइल नम्बरों पर काल की मगर वह नम्बर बंद आ रहे थे जिससे नागरिक बेहद परेशान हो गए।

जब रात एक बजे तक बिजली सप्लाई सुचारू न हुई तब नागरिक भीषण गर्मी से बचाव के लिए अपनी छतों पर तो कुछ सड़कों पर इधर उधर टहल कर बिजली आने का इंतजार करने लगे। रात में बिजली न मिलने के कारण महिलाओं विशेषकर बच्चों को भीषण गर्मी के चलते भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। शनिवार की रात से बंद बिजली सप्लाई रविवार की तड़के ढाई बजे के बाद सुचारू हुई तब नागरिकों ने राहत की सांस ली और अपने घरों के अंदर लौट गए। रात ढाई बजे तक ब्लैक आउट रहने की जब जानकारी एसडीओ सतेन्द्र कुमार से की गई तो उन्होंने बताया कि केबिल बाक्स में अचानक ब्लास्ट हो गया था जिससे पूरे क्षेत्र की बिजली सप्लाई बंद हो गई थी। उन्होंने बताया कि बिजली कर्मियों ने अथक मेहनत कर रात ढाई बजे केबिल बाक्स को सही कर लिया तभी बिजली सप्लाई को सुचारू करा दिया गया।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!