उझानी,(बदायूं)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित सेवा पखबाड़ा के तहत उझानी भाजपा मंडल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमें 43 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर मिसाल पेश की।
रक्तदान शिविर का शुभारंभ केन्द्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने कराया और कहा कि रक्तदान से किसी भी जरूरतमंद और गंभीर बीमार व्यक्ति को नया जीवन मिलता है। श्री वर्मा ने कहा कि रक्तदान मानव जीवन की सबसे बड़ी सेवा है। शिविर में नगर के 43 युवकों ने एक-एक यूनिट रक्तदान किया। इस अवसर पर भाजपा के नगराध्यक्ष सचिन अग्रवाल बंटी ने कहा कि एक यूनिट खून चार मरीजों के लिए जीवन प्रदान करता है। उन्होंने रक्तदान करने वाले लोगों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और अस्पताल कर्मी मौजूद रहे।





