जनपद बदायूं

एआईआर का शतप्रतिशत कार्य पूरा करने वाले बीएलओ और आंगनबाड़ी डीएम से हुई सम्मानित

Up Namaste

बदायूं। शेखूपुर विधानसभा क्षेत्र में एसआइआर का कार्य शतप्रतिशत पूरा कर मतदाताओं से मिले प्रपत्रों को चुनाव आयोग की साइट पर अपलोड करने वाले बीएलओ और आंगनबाड़ी कार्यकत्री को डीएम ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित कर उनका हौंसला बढ़ाया है।

जिलाधिकारी ने शेखूपुर विधानसभा के बूथ संख्या 158 भसरारा पर तैनात आंगनबाड़ी श्रीमती सुहैला परवीन तथा बूथ संख्या 363, ककराला पर तैनात बीएलओ आसिम अली खान को उनके बूथ पर शत प्रतिशत कार्य पूरा करने और सभी गणना प्रपत्रों की 2003 की वोटर लिस्ट के साथ मैपिंग करके उन्हें पोर्टल पर अपलोड करने के उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने अपेक्षा की कि अन्य सभी बीएलओ भी समय से अपना कार्य मैपिंग सहित पूरा करेंगे। इसके अलावा बदायूं विधानसभा के अंतर्गत आकाश सक्सेना सुपरवाइजर को उनके सभी 10 बूथों पर कार्य पूर्ण कराने हेतु सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!