- कई घायल] मारपीट के दौरान महिलाओं ने लगाया जेवर छीनने का आरोप
- स्नान करते वक्त महिलाओं और बच्चों के फोटो खीचने पर मना करने से भड़के फोटोग्राफर और नाविक
कछला/उझानी,(बदायूं)। कछला गंगा तट पर पुलिस की लाहपरवाही श्रद्धालुओं पर भारी पड़ रही हैै। शुक्रवार को फिरोजाबाद जिले से कलश विसर्जन करने कछला गंगा तट पहुंचे श्रद्धालुओं के स्नान करते वक्त महिलाओं के फोटो ले रहे कैैमरामैन से जब श्रद्धालुओं ने आपत्ति जताई तब वह नाविकों के साथ श्रद्धालुओं से भिड़ गया और उन्हें लाठी डंडो से जमकर पीटा। इस घटना में आधा दर्जन से अधिक श्रद्धालुओं घायल हुए है। घायलो का उझानी अस्पताल में इलाज कराया गया है। पीड़ितो ने पुलिस को तहरीर दी है लेकिन खबर लिखे जाने तक पुलिस ने उनकी रिपोर्ट दर्ज नही की है।

बताते है कि फिरोजाबाद जनपद के नगला भानु गोविंद नगर निवासी 50 से ज्यादा महिला/पुरूष श्रृद्धालुओं कथा के समापन के बाद कलश विसर्जन करने शुक्रवार को कछला गंगा तट आए थे। बताते है कि कलश विसर्जन के उपरांत सभी गंगा नदी में स्नान कर रहे थे इसी दौरान गंगा तट पर मौजूद स्नान कर रही महिलाओं और लड़कियों के फोटो खीचने लगे। श्रद्धालुओं ने बताया कि जब उन्होंने इस पर आपत्ति जताई तब फोटोग्राफर उनके साथ अभद्रता करने लगा। श्रद्धालुओं ने बताया कि जब उन लोगों ने विरोध किया तब फोटोग्राफर ने अपने साथी नाविको को बुला लिया जिस पर उसके साथी नाविक लाठी डंडे लेकर बड़ी संख्या में घाट पर पहुंच गए और हम लोगों के साथ मारपीट करने लगे। बताते हैं कि इस दौरान कई नाविकों ने श्रद्धालुओं को बचाने का प्रयास किया जिस पर उसे भी पीट दिया गया।
बताते हैं कि मारपीट के दौरान उन्होंने पुलिस को फोन किया जिस पर पीआरवी मौके पर पहुंच गई और मारपीट में घायल श्रद्धालु रवि 38, बीरू 40, हर्षित 17 पुत्र बीरू, राजेश यादव उर्फ सोनी 48, आयुष 19 पुत्र राजेश, जगदयाल 45 को इलाज के लिए उझानी अस्पताल भेजा। घायल नाविक को भी उझानी अस्पताल लाया गया जिसकी नाजुक हालत कोदेखते हुए उसे मेडीकल कालेज रैफर कर दिया गया। श्रद्धालु सुषमा देवी पत्नी जगदयाल व महक ने हमलावरों पर अंगूठी, ब्रासलेट व मोबाइल छीनने का आरोप लगाया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
देवेन्द्र कश्यप की रिपोर्ट




