उझानी

गंगा में 12 किलोमीटर दूर मिले सोमवार को डूबे चाचा-भतीजे के शव, राजस्थान प्रदेश के हैं निवासी

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। सोमवार को कछला स्थित गंगा नदी में स्नान करते वक्त गहरे पानी में समाने वाले राजस्थान प्रदेश के निवासी चाचा-भतीजे के शव दूसरे दिन एसडीआरएफ की टीम ने घाट से 12 किलोमीटर दूर गंगा नदी से बरामद कर लिए है। शवों को देखते ही घाट पर मौजूद परिजन विलाप कर उठे। इधर सोमवार की शाम गंगा में डूबा कछला निवासी किशोर का अभी तक कोई पता न चल सका है।

कछला में अस्थि विसर्जित करने परिवार के साथ पहुंचे राजस्थान निवासी सुमित पुत्र विजय सिंह और उसका भतीजा समीर पुत्र रामवीर गंगा में स्नान करते वक्त गहरे पानी में पहुंच कर डूब गए। बताते हैं कि गोताखोरों ने गंगा में कूद कर दोनों की तलाश शुरू की मगर उनका कोई पता न चल सका। हादसे के बाद पहुंची पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम को कछला गंगा घाट पर बुला लिया। टीम ने सोमवार की देर रात तक दोनांे को गंगा में तलाश किया मगर उनका कोई पता न चल सका। टीम के सदस्यों ने मंगलवार की सुबह फिर से आपरेशन शुरू किया और वह घाट से 12 किलोमीटर दूर तक शवो की खोज करती रही इसी दौरान गांव न्यौली के समीप गंगा नदी में दोनों के शव मिल गए।

एसडीआरएफ की टीम जैसे ही शवो को लेकर घाट पर पहुंची तभी परिजनों ने दोनों के शवो को देखा तो उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। घाट पर मौजूद पुलिस ने दोनों के शवो का पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। इधर गंगा में डूबे कछला के वार्ड संख्या नौ निवासी देवेन्द्र का पुत्र आजाद का शव दूसरे दिन दोपहर तक नही मिल सका है। पुलिस ने बताया कि उसकी तलाश की जा रही है।

देवेन्द्र कश्यप की रिपोर्ट

Leave a Reply

error: Content is protected !!