अपराधउझानी

उझानी में लापता हुए बच्चें की सातवें दिन मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस, परिजन हुए बेसुध

उझानी(बदायूं)। नगर के मौहल्ला चट्इया निवासी राज मिस्त्री के छह दिन से लापता पुत्र की हत्या कर लाश घर के समीप खाली प्लाट में फेंक दी। बच्चें को मृत पड़ा देख नागरिकों में सनसनी फैल गई वही परिजनो को बच्चे की मौत की सूचना मिली तब उनमें चीत्कार मच गई। बच्चें की लाश मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी। बच्चें की हत्या की सूचना पर पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने फॉरेंसिक टीम को साक्ष्य जुटाने को बुला लिया।

शनिवार की सुबह नगर के चट्ईया इलाके में पिछले छह दिनों से लापता आठ साल के मासूम सुभान पुत्र अम्बर राजमिस्त्री की लाश घर के समीप मुन्ना पुत्र यासीन के प्लाट में पड़ी देख वहां कूड़ा डालने पहुंचे मौहल्लावासियों के होश उड़ गए और उन्होंने इसकी सूचना उसके परिजनों को दी जिस पर परिजन चीत्कार करते हुए मौके पर पहुंच गए। मासूम की लाश देख उसकी मां और बहने बेसुध सी हो गई जिन्हें मौहल्लावासियों ने किसी तरह से संभाला। बताते हैं कि बच्चें की हत्या की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी जिस पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और जानकारी लेने के बाद जांच पड़ताल शुरू कर दी लेकिन फिलहाल पुलिस को ठोस सुराग हाथ न लग सके।

मासूम बच्चें की हत्या की सूचना पर एसपी सिटी ब्रिजेन्द्र द्विवेदी और सीओ उझानी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और घटना स्थल का मौका मुआयना करते हुए। मृत बालक के माता-पिता और अन्य परिजनों से बात की। पुलिस अधिकारियों ने अपहरण के बाद बालक की हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए फॉरेंसिक टीम को साक्ष्य एकत्र करने के लिए बुला लिया। पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद शव को अपने कब्जें में लेकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। अनुमान लगाया जा रहा है कि मासूम सुभान का किसी ने अपहरण करने के बाद हत्या कर दी और मौका देख कर उसकी लाश खाली प्लाट में फेंक दी। इस मामले में एसपी सिटी बिजेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है और जल्द ही उसकी हत्या से पर्दाफाश कर दिया जाएगा। एसपी सिटी ने बताया कि बालक घर से निकलते वक्त एक परचून दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में नजर आया है।

यहां बताते चले कि मौहल्ला चट्ईया निवासी अम्बर मिस्त्री का आठ साल का पुत्र सुभान पिछले रविवार को अपने घर से बाहर खेलने के लिए निकला फिर अपने घर नही पहुंच सका था। पुत्र के घर न लौटने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी फिर भी उसका कोई पता नही चल सका। मासूम के न मिलने पर परिजनों ने कोतवाली पुलिस को उसके अपहरण की तहरीर दी जिस पर पुलिस ने मुकदमा अज्ञात के खिलाफ दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी। पुलिस मासूम को तो तलाश न कर सकी लेकिन सातवें दिन उसकी लाश जरूर मिल गई।

चार बहनों पर इकलौता भाई था मासूम सुभान, रह-रह कर बिलख उठती हैं मां-बहने
मासूम सुभान की हत्या पर उसकी मां बहने रह-रह कर बिलख उठतीं हैं। उनका कहना है कि हमारी किसी से कोई रंजिश नही थी फिर भी किसी हत्यारे ने उसकी जान ले ली। सुभान चार बहनों शाहीन, अलफिसा, अलीशा, शाफिया का इकलौता भाई था। सभी सुभान के सकुशल वापस लौटने की आस में थे लेकिन रविवार की सुबह जब उसकी लाश मिलने की सूचना मिली तब मां और बहने चीत्कार करते हुए बेसुध हो गई थी।

पुलिस ने खंगाला मौहल्लें का चप्पा-चप्पा, कई घरों में तलाशे सुराग
मासूम सुभान की मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौहल्ला चटईया का चप्पा-चप्पा खंगालते हुए मासूम के अपहरण से लेकर मौत तक की सुरागकसी की। इसके अलावा पुलिस ने आसपास के घरों में भी जाकर मासूम की हत्या की गुत्थी सुलझाने और हत्यारे तक पहुुंचने के लिए सुराग तलाशे साथ ही पुलिस ने प्राईमरी स्कूल और बारात घर के अंदर भी पहुंच कर मौका मुआयना करते हुए सुरागकसी की लेकिन फिलहाल पुलिस को ठोस सफलता हाथ न लग सकी है। पुलिस को शक है कि मासूम का आसपास के ही किसी व्यक्ति ने अपहरण कर उसकी हत्या कर लाश को फेंका है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!