बदायूं। हजरतपुर थाना क्षेत्र में एक किशोरी का संदिग्धावस्था में शव फंदे पर लटका मिला। किशोरी की मौत पर उसके परिवार में कोहराम मच गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने किशोरी के शव को अपने कब्जें में लेकर पीएम को भेज दिया है। फांसी लगाने के कारणों का फिलहाल पता न चल सका है।
पूरा मामला गांव रूद का है। हजरतपुर थाना क्षेत्र के इस गांव में गुरूवार की शाम एक किशोरी ने संदिग्धावस्था में फंदे पर लटक कर अपनी जान दे दी। इस दौरान परिवार के लोगों ने किशोरी पर ध्यान नही दिया और जब वह घर के कमरे के अंदर गए तब उसका फंदे पर शव लटकता देख कोहराम मच गया। परिजनों की चीख पुकार पर आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए।
परिजनों ने किशोरी की मौत की सूचना पुलिस को दी जिस पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। किशोरी की संदिग्ध मौत को देखते हुए पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुला लिया जिसने साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने परिजनों से भी बात की मगर किशोरी के मौत के कारण सामने न आ सके। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट में मौत की वजह साफ हो जाएगी और उसकी आधार पर जांच और विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।




