जनपद बदायूं

दातागंज क्षेत्र में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने प्रेम प्रसंग में हत्या का लगाया आरोप

Up Namaste

बदायूं। जिले के थाना दातागंज क्षेत्र में गुरूवार को एक युवक का शव पेड़ पर लटका मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को परिजनों और ग्रामीणों के सहयोग से नीचे उतारा। युवक के परिजनों ने पुलिस को युवक की प्रेम प्रसंग में हत्या का आरोप लगाते हुए शिकायत दी। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुला कर साक्ष्य एकत्र कराएं हैं।

दातागंज थाना क्षेत्र के गांव नगला बसेला में आज सुबह गांव के बाहर नींब के पेड़ पर एक युवक का शव लटका देख ग्रामीणों में सनसनी और दहशत फैल गई। मृतक की शिनाख्त गांव निवासी पान सिंह के 22 वर्षीय पुत्र परषोत्तम के रूप में हुई। युवक का शव पेड़ लटकने की सूचना पर परिजन रोते बिलखते मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को नीचे उतरवाया। इस दौरान परिजनों ने प्रेम प्रसंग में परषोत्तम की हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर उसे परिजनों को सौंप दिया है।

मृतक के परिजनों का कहना है कि परषोत्तम का गांव की एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था और बुधवार को फोन आने के बाद परषोत्तम खाना खाकर घर से निकल गया। परिजनों का कहना है कि जब वह देर रात तक घर न लौटा तब परिजनों ने उसे तलाशने का प्रयास किया मगर कोई पता न चल सका जबकि फोन पर घंटी बज रही थी लेकिन उसे रिसीव नही किया गया फिर फोन बंद हो गया। परिजनों का कहना है कि सुबह जब उसके फोन से कॉल आई तब पता चला कि परषोत्तम की लाश पेड़ पर लटकी हुई है। पुलिस ने परिजनो के आरोपो और आत्महत्या के तहत जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!