उझानी(बदायूं)। मुजरिया-कछला मार्ग पर आज दोपहर कासगंज जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहे भाई-बहन को ई रिक्शा ने रौंद दिया जिसमें दोनों घायल हो गए। उझानी अस्पताल लाए गए भाई की गंभीर हालत को देखते हुए डाक्टर ने उसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया है जबकि बहन का प्राथमिक उपचार किया गया है।
जनपद के थाना वजीरगंज के गांव वीरमपुर निवासी रतिभान सिंह पुत्र रामभरोसे रविवार की दोपहर अपनी बहन मुजरिया थाना क्षेत्र के गांव भगवंत कटईया निवासी सीमा के साथ गांव के बाहर कासगंज जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहा था इसी दौरान अचानक वहां पहुंचे तेज गति के ई रिक्शें ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया जिससे भाई-बहन घायल हो गए। बताते हैं कि हादसे पर जुटे ग्रामीणों ने 108 एम्बुलेंस से दोनों को उझानी अस्पताल भेजा जहां से डाक्टर ने रतिभान को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।




