उझानी

उझानी में हाइवे पर सड़क पार कर रही भैंसों को बस ने रौंदा, आधा दर्जन भैसों की हुई मौत

उझानी,(बदायूं)। रविवार की देर शाम उझानी क्षेत्र के गांव दहेमू के समीप हाइवे पर सड़क पार कर ही भैंसों को तेज गति की बस ने रौंद दिया जिसके परिणाम स्वरूप छह भैंसों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे पर हाइवे का यातायात बाधित हो गया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सड़क से भैंसो के शव हटवा कर यातायात सुचारू कराया।

थाना क्षेत्र के गांव दहेमू निवासी नेत्रपाल की भैंसें चरने के बाद साथ आया व्यक्ति हांक कर वापस घर ले जा रहा था। बताते हैं कि रविवार की शाम लगभग सात बजे भैंसे बरेली मथुरा हाइवे की सड़क पार कर रही थी इसी दौरान कछला से उझानी की ओर आ रही तेज गति की बस ने सभी भैंसों को अपनी चपेट में लेकर रौंद दिया। हादसा इतना जबरदस्त था कि छह भैंसों की मौके पर ही मौत हो गई। बताते हैं कि हादसे की सूचना पर भैंस स्वामी नेत्रपाल ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंच गया जिससे हाइवे का यातायात बाधित हो गया।

हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की भीड़ को समझाबुझा कर हाइवे से हटाया साथ ही भैंसों के शवों को भी सड़क से हटा कर यातायात को सुचारू कराया। इस मौके पर भैंस मालिक नेत्रपाल ने पुलिस को बस चालक के खिलाफ लाहपरवाही से बस चलाने का आरोप लगाते हुए हादसे का जिम्मेदार ठहराया है और पुलिस को तहरीर देकर बस चालक के खिलाफ अभियोग पंजीकृत करने तथा प्रशासन से मुआवजा देने की पुरजोर मांग की है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!