बरेली। जिले के भुता थाना क्षेत्र में बीती देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। पीलीभीत की ओर जा रही ईको कार की बस से सीधी टक्कर हो गई जिसमें कार सवार तीन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि नौ कार सवार गंभीर रूप से घायल हुए है। घायलो का इलाज जारी है और हालत नाजुक बनी हुई है। कार सवार पीलीभीत के रहने वाले है और मथुरा में रह कर मजदूरी करते है। सभी ईको कार से दीपावली मनाने के लिए वापस अपने गावों को लौट रहे थे कि रास्ते में हादसे का शिकार हो गए।
बरेली के भुता थाना क्षेत्र में गांवा बरहेपुर के समीप पीलीभीत की ओर जा रही तेज गति की ईको की सामने से आ रही बस से सीधी टक्कर हो गई। टक्कर में ईको कार के परखच्चें उड़ गए। हादसा इतना भीषण था कि उसकी आवाज दूर तक सुनी गई जिसके परिणाम स्वरूप बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम ने ईको कार में फंसे लोगों को निकालने का काम ग्रामीणों की मदद से किया। बताते हैं कि पुलिस ने पीछे बैठे लोगों को तो आसानी से निकाल लिया मगर कार के आगे बैठे लोग बुरी तरह से फंस गए और उनकी मौत हो चुकी थी।
पुलिस ने कटर मंगा कर कार को काट कर उसमें फंसे लोगों को निकाला। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल नौ लोगों को जिला अस्पताल भेजा जहां उनका इलाज शुरू कर दिया गया मगर उनकी हालत नाजुक बनी हुई है जबकि तीन की मौके पर ही मौत होने के कारण पुलिस ने शवों को पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। बताते हैं कि पीलीभीत जिले के विभिन्न गांवों के रहने वाले घायल और मृतक मथुरा में रह कर काम धंधा करते हैं और दीपावली का त्यौहार मनाने के लिए बीती रात मथुरा से कार द्वारा वापस अपने घरों को लौट रहे थे लेकिन रास्ते में मौत ने अपना शिकार बना लिया। हादसे की सूचना जैसे ही मजदूरों के परिजनों को मिली तो उनके समेत पूरे गांवों में चीत्कार मच गई और परिजन एवं अन्य ग्रामीण बरेली पहुंच गए।
हादसे में कार चला रहे पीलीभीत के थाना दियोरिया के गांव खगडिया निवासी 30 वर्षीय राकेश पुत्र विजय बहादुर, गांव लाम्हुआ निवासी 19 साल के गौरव पुत्र सियाराम, थाना बिलसंडा के गांव परेवातुर्रा निवासी 32 साल के जितेन्द्र पुत्र मनुराम की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गांव परेवातुर्रा निवासी शिवशंकर पुत्र धर्मपाल, हरीश पुत्र रामपाल, छोटेलाल पुत्र बाबूराम, महेन्द्र पुत्र रामबहादुर, थाना दियोरिया के गांव लाम्हुआ निवासी कान्ता प्रसाद पुत्र दुर्गा प्रसाद, अजय पुत्र रामनाथ, अमित पुत्र खेमकरन, भजनलाल उर्फ बडे पुत्र तोले, बीरपल उर्फ नन्नू पुत्र तोले, गोधन पुत्र सियाराम गंभीर रूप से घायल हुए है। सभी घायलो का इलाज जारी है।



