उझानी

बस परिचालक ने बदनीयत से ग्रामीण लड़की को दबोचा, ग्रामीणो ने बचाया

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)I कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में अपने बाग में गोबर डालने गई एक ग्रामीण की पुत्री को बारात लेने गांव पहुंची बस के परिचालक ने बदनीयती से दबोच लिया। लड़की ने जब विरोध किया तब परिचालक ने उसे उसके दुपट्टा से मारने का प्रयास किया मगर अचानक खेत पर काम कर रहे किसानों की नजर पड़ गई तब उहोंने लड़की को बचाया। ग्रामीणों ने परिचालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है।

कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में ग्रामीण युवक बारात जानी थी। बारात को ले जाने के लिए बुक की गई बस बुधवार की देर शाम गांव पहुंची थी इसी दौरान एक ग्रामीण की पुत्री अपने घर से गोबर डालने के लिए बाग में जाने के लिए बस के समीप से गुजरी इसी दौरान बस का परिचालक जनपद के कस्बा सखानू निवासी उमेश पुत्र प्रेमपाल मौर्य ग्रामीण की पुत्री का पीछा करते हुए बाग तक पहुंच गया और उसे अकेला देख बदनीयती से दबोच लिया।

बताते है जब लड़की ने उसका विरोध किया जिस पर उमेश ने उसके दुपट्टे से मारने का प्रयास किया। लड़की की चीख पुकार पर खेतों पर काम करने वाले किसान आ गये तब उमेश उसे छोड़ भाग आया और बस में बैठ गया। बताते है कि ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना परिजनों को देकर आरोपी को तलाशना शुरु कर दिया और कुछ देर बाद उसे बस से दबोच लिया। परिजनों ने कोतवाली पहुंच कर आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया । प्रभारी निरीक्षक नीरज मलिक ने बताया कि परिजनों की तहरीर मिल गई है जिस पर जांच शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!