उझानी,(बदायूं)। पश्चिमी उत्तर प्रदेश युवा उधोग व्यापार मंडल के प्रांतीय उपाध्यक्ष अभिनव सक्सेना ने उझानी रेलवे स्टेशन पर दूरगामी रेलगाड़ियों के ठहराव कराने और यात्रियों के लिए जनसुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए बरेली इज्जतनगर रेल मंडल की प्रबंधक सुश्री वीणा सिन्हा को आठ सूत्रीय ज्ञापन सौंपा है।
डीआरएम को सौंपे गए ज्ञापन में व्यापाराी नेता श्री सक्सेना ने लिखा हैं कि रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर एक का टीन शेड छोटा है जिससे धूप और बरसात में यात्रियों को परेशानी होती है जिससे टीन शेड का विस्तार कर बड़ा कराया जाए। ज्ञापन में लिखा है कि यात्रियों को शीतल पेयजल की व्यवस्था की जाए वही शौचालयों की संख्या अपर्याप्त है उन्हें बढ़ाया जाए। उन्होंने प्लेटफार्म नम्बर दो पर यात्रियों की सुविधा के लिए टीनशेड डलवाएं जाने की मांग की है। ज्ञापन में लिखा है कि बंद पड़े मालगोदाम को पुनः शुरू किया जाए।
ज्ञापन में मुख्य रूप से उझानी होकर गुजरात, महाराष्ट्र समेत दक्षिण भारत की ओर जाने वाली रेलगाड़ियों का ठहराव रेलवे स्टेशन पर कराएं जाने की मांग की गई है। व्यापारी नेता का कहना है कि यहां व्यापारिक स्थल है जिससे दूसरे प्रांत का व्यापारी आता है लेकिन रेलगाड़ियों का ठहराव न होने से उसे भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है साथ ही यहां से भारी संख्या में यात्री इस दिशा में यात्रा भी करते हैं। इसके अलावा रेल कालोनी में बन रही पानी की टंकी का काम जल्द पूरा कराने की मांग की गई है। इस दौरान संजीव आजाद भी अभिनव सक्सेना के साथ रहे।




