- फॉरेंसिक टीम ने लिए अवशेषों के नमूने, पुलिस कराएगी अवशेषों का पीएम
- अवशेषों के समीप मिला मुनेन्द्र का मोबाइल और घड़ी
उझानी,(बदायूं)। नगर के समीपवर्ती गांव कुड़ानरसिंहपुर स्थित मैन्था आयल फैक्टरी में हुई आगजनी के दौरान लापता हुआ कर्मचारी मुनेन्द्र के 15 वे दिन अवशेष मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया है। मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने अवशेषों के नमूने लिए वही पुलिस अवशेषों का शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराएगी।

फैक्टरी में हुई आगजनी के बाद से ही लापता कर्मचारी मुनेन्द्र के परिजन उसकी आग में जल कर मौत होने की बात कह रहा था लेकिन मालिकानों से लेकर प्रशासन तक इस बात को स्वीकार नही कर पा रहा था और दावा कर रहा था कि आगजनी में कोई जनहानि नही हुई है। बताते हैं कि लापता मुनेन्द्र के परिजन फैक्टरी में ही रह कर मुनेन्द्र के काम करने वाले स्थान का मलबा हटवाने की लगातार मांग कर रहे थे लेकिन मलबा हटाए जाने का काम बहुत ही धीमी गति से चल रहा था। शुक्रवार की देर शाम परिजनों की मौजूदगी में जब उक्त स्थान का मलबा हटाया गया तब वहां मानव के अवशेष और जली हुई एक घड़ी, एक मोबाइल मिलेे तब परिजनों ने उसे लापता मुनेन्द्र के अवशेष व अन्य सामान होना बताया। बताते हैं कि मुनेन्द्र के अवशेष मिलने पर परिजनों में कोेहराम मच गया।
फैक्टरी में मानव अवशेष मिलने और परिजनों द्वारा उसे मुनेन्द्र के बताए जाने पर कोतवाली पुलिस भी पहुंच गई साथ ही फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई और अवशेषों के नमूने लिए। फॉरेंसिक टीम ने बताया कि यह मानव अवशेष होनेे की संभावना है और इसे फॉरेंसिक टीम की लैब मंे जांच के लिए भेजा जाएगा जबकि पुलिस अवशेषों का पीएम कराने तथा डीएनए टेस्ट कराने की बात कह रही है। फैक्टरी में मौजूद परिजनों एवं मुनेन्द्र के साथ काम कर रहे उसके भाई पुष्पेन्द्र ने बताया कि मुनेन्द्र इसी स्थान पर दबा था और फिर आग के विकराल रूप धारण कर लेने से निकल न सका था। परिजन और पुष्पेन्द्र ने दावा किया है कि मानव हड्डियांे के अलावा हाथ पैरों की ऊंगलियां भी मिली है साथ ही जली घड़ी और मोबाइल भी मुनेन्द्र का है।
यहां बताते चले कि गत 21 मई को आई आंधी तूफान के बाद मैन्था फैक्टरी का स्टेªचर गिरने से आग लग गई थी आग इतनी विकराल थी कि उसमें कई मजदूरों के फंसे होेने की संभावना व्यक्त की जा रही थी। आग लगभग दो दिन के बाद बुझा ली गई थी। आग बुझने के साथ ही मुजरिया थाना क्षेत्र के गांव बिचौला जामिनी टप्पा निवासी मुनेन्द्र के परिजन फैक्टरी पर पहुंच गए और प्रशासन तथा पुलिस के अधिकारियों से मुनेन्द्र के आग में जलने और उसका शव तलाश कराने की गुहार लगाई थी तब पुलिस ने न सुनी इस पर मुनेन्द्र के परिजनों ने अंदर घुसने का प्रयास किया मगर पुलिस ने सबको लठिया दिया। इस मामले में पुलिस ने मनेन्द्र के परिजनो द्वारा दी गई तहरीर पर भी फैक्टरी मालिकानों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज नही किया था।




