उझानी,(बदायूं)। मदरशील अकादमी स्कूल में गणतंत्र दिवस की धूम रही। ध्वजारोहण के उपरांत स्कूली बच्चों ने एक से बढ़ कर एक देशभक्ति और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर धूम मचा दी।
विद्यालय संचालक भारत थरेजा ने बच्चों और शिक्षकों के साथ शान से तिरंगा फहराया और वीर शहीदों को नमन करते हुए बच्चों को संविधान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके उपरांत बच्चों ने देशभक्ति से जुड़े कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बच्चों ने चक दे इंडिया, जय हो, भारत की बेटी, ऐसा देश है मेरा के गीत पर शानदार प्रस्तुति दी। बच्चों की इस प्रस्तुति पर मौजूद लोग देशभक्ति से भाव विभोर होकर झूमने लगे।
गणतंत्र दिवस समारोह के समापन पर प्रधानाचार्य रेनू थरेजा ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमारे अधिकारों और कर्तव्यों की याद दिलाता है। उन्होंने देश के संविधान में डा. भीमराव अम्बेडकर के योगदान को भी बताया। इस अवसर पर बच्चें और शिक्षकों ने भारत माता की जयघोष से स्कूल परिसर समेत आसमान को गुंजायमान कर दिया।




