बरेली। पूर्वाेत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन (नरवो) एवं रेलवे क्रीड़ा संघ के संयुक्त तत्वावधान में मॉडर्न जूनियर स्कूल और गीतांजली जूनियर हाई स्कूल के बच्चों के मध्य तीन दिवसीय रेलवे स्कूल स्पोर्ट्स चौंपियनशिप प्रतियोगिताओं का शुभारंभ रेलवे स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुआ। इस अवसर पर बच्चों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया।

खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ मंडल रेल प्रबंधक सुश्री वीणा सिन्हा ने शांति का प्रतीक कबूतर एवं रंग-बिरंगे गुब्बारें छोड़कर किया गया और कहा कि खेल-कूद से बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। बचपन से ही बच्चों को खेल-कूद के क्षेत्र में बच्चों को प्रोत्साहन देने एवं तरासने की आवश्यकता है, क्योकि भविष्य में यही बच्चें राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी बनते है। जो अपने माता-पिता का नाम रोशन करने के साथ-साथ अपने देश को गौरवन्वित करते है।
400 मीटर रेस के फाइनल प्रतियोगिता में कक्षा 3 से 5वीं तक गीतांजली रेलवे स्कूल के बच्चियों में प्रथम खतिजा, द्वितीय इशिका एवं तृतीय स्थान तनु ने प्राप्त किया। लड़के एवं लड़कियों के ऊँची कूद फाइनल प्रतियोगिता में कक्षा 3 से 5वीं तक में अर्शलान ने प्रथम, कृष्णा ने द्वितीय एवं असलान ने तृतीय स्थान तथा लड़कियों में यशिका ने प्रथम, मनु ने द्वितीय एवं उर्फिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लड़के एवं लड़कियों के ऊँची कूद फाइनल प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 8वीं तक में संजय ने प्रथम, मयंक ने द्वितीय एवं श्लोक ने तृतीय स्थान तथा लड़कियों में पूर्णिमा ने प्रथम, तनिष्क ने द्वितीय एवं निधि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक मनोज कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. यू.एस. नाग एवं वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) भारत भूषण सहित सभी शाखा अधिकारी एवं महिला कल्याण समिति रेलवे इज्जतनगर की सचिव श्रीमति निधि श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष श्रीमति सोनल, कोषाध्यक्ष श्रीमति ज्योति राव, संयुक्त सचिव श्रीमति दिव्या एवं मंडल क्रीड़ा संघ सचिव श्रीमति गीता शर्मा, नरवो इज्जतनगर की पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।



