जनपद बदायूं

ग्रामवासियों का विश्वास जीते चकबंदी विभाग के अधिकारी: डीएम

Up Namaste

बदायूं। जिलाधिकारी अवनीश राय ने मंगलवार को चकबंदी विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को ग्रामवासियों का विश्वास जीतने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि चक आपत्तियों का ससमय निस्तारण सुनिश्चित कराया जाए। डीएम ने चकबंदी के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश भी दिए, साथ ही कराए जा रहे कार्यों की प्रत्येक दिन समीक्षा करने के लिए कहा। इस अवसर पर प्रारूप 01 से प्रारूप 09 तक पर एक-एक कर चर्चा की गई व आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में आहूत बैठक में जिलाधिकारी अवनीश राय ने धारा-7 भू चित्र का पुनरीक्षण के कार्यों की समीक्षा करते हुए दातागंज तहसील के ग्राम बक्सेना व बदायूं तहसील के ग्राम इमलिया में गाटों की संख्या, गाटों का क्षेत्रफल तथा उस पर किए गए अतिक्रमण तथा जिन लोगों के द्वारा अतिक्रमण किया गया है उनकी संख्या के संबंध में कार्य करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी के संज्ञान में आया कि वर्तमान में 15 ग्रामों में चकबंदी का कार्य कराया जा रहा है। उन्होंने ग्रामवासियों से अपील करते हुए कहा कि चकबंदी के कार्याें में पूर्ण सहयोग करें, क्योंकि जो भी कार्य चकबंदी विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा ग्रामों में कराए जा रहे हैं, वह शासन के निर्देशों के अनुसार आमजन के हित को ध्यान में रखते हुए कराए जा रहे हैं।

जिलाधिकारी ने प्रारूप 5 के अंतर्गत धारा-20 प्रारंभिक चकबंदी योजना का निर्माण व प्रशासन का स्तर, प्रारूप 6 के अंतर्गत धारा 23 चकबंदी योजना का पुनरीक्षण का स्तर, प्रारूप 7 के अंतर्गत धारा 24 कब्जा परिवर्तन का स्तर, प्रारूप 8 के अंतर्गत धारा 27 अंतिम अभिलेख की तैयारी का स्तर आदि प्रारूपों पर एक-एक कर चर्चा की व आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर प्रभारी बन्दोबस्त अधिकारी चकबंदी प्रवर्धन शर्मा, उपसंचालक चकबंदी बरेली पुष्कर बाबू सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!