जनपद बदायूं

सत्ता पक्ष के संरक्षण में अपराधी खुलेआम दे रहे हैं वारदातों को अंजामः धर्मेन्द्र

Up Namaste

बदायूं। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की निर्देश पर ग्राम सथरा में हुए तिहरे हत्याकांड के बाद पार्टी के नेता धर्मेन्द्र यादव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल ने स्व. राकेश गुप्ता के परिजनों से भेंट की।

इस मौके पर धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि स्व. राकेश गुप्ता पार्टी के बहुत मजबूत और संघर्षशील नेता थे,संघर्ष के समय मे सदैव इन्होंने तथा इनके पूरे परिवार ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर संघर्ष किया।इस घटना से समाजवादी पार्टी को अपूर्णीय क्षति हुई है,उन्होंने आगे कहा कि जिन अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है उनमें से मुख्य आरोपी स्थानीय भाजपा सांसद के प्रतिनिधि के रूप में क्षेत्र में कुख्यात है,यदि समय रहते प्रशासन कड़ी कार्यवाही कर लेता तो इतनी बड़ी घटना न होती।

सत्ता पक्ष के सरंक्षण में अपराधियों ने खुलेआम घर मे घुस कर ये जघन्य अपराध किया है।दो अपराधियों को गिरफ्तार कर पुलिस प्रशासन ने अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली है जबकि बाकी अपराधी सत्ता के सरंक्षण में खुलेआम घूम रहे हैं,उन्होंने प्रदेश की योगी सरकार पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि कहां गयी उनकी जीरी टॉलरेंस की नीति हाल ही में उन्होंने गृह मंत्रियों के सम्मेलन में प्रदेश की कानून व्यवस्था की जमकर तारीफ की थी अब इस तरह के प्रदेश में हो रहे हत्यकांड उनकी कानून व्यवस्था का मुंह चिड़ा रहे हैं।

प्रतिनिधि मण्डल में पूर्व मंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल, समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. मौलाना यासीन उस्मानी, जिलाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह यादव,पूर्व विधायक आशीष यादव,बिसौली से विधायक आशुतोष मौर्य,सहसवान से विधायक ब्रजेश यादव,शेखुपुर से विधायक हिमांशु यादव,दातागंज से पूर्व प्रत्याशी कैप्टन अर्जुन रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!