उझानी,(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र में अपराधियों का बोलबाला बना हुआ है। अपराधी जब चाहते हैं कि वारदातों को अंजाम देकर कानून और पुलिस को सीधी चुनौती देते है लेकिन उझानी पुलिस है कि अपराधियों पर शिकंजा नही कस पा रही है। क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी जैसी गंभीर वारदातों से जनमानस में दहशत का माहौल बना हुआ है।
उझानी कोतवाली क्षेत्र में पिछले काफी समय से चोरियों की वारदातों का सिलसिला चल रहा है। आए दिन कभी नगर में तो कभी देहात क्षेत्र में बड़ी चोरियों की वारदाते सामने आ रही है इसके बाद भी पुलिस चोरों पर शिकंजा कसना तो दूर यह तक पता न लगा सकी है कि आखिरकार क्षेत्र में कौन सा चोर गिरोह है जो वारदातों को अंजाम देने में लगा हुआ है। गत रात कछला के वार्ड नम्बर छह में चोरों ने एक रात में वहां के रहने वाले नरेशपाल पुत्र कल्याण सिंह और हर्ष के घरों में घुस कर उन्हें आराम से खंगाल लिया और लगभग तीन लाख की नकदी समेत लाखों रुपया के कीमती सोने-चांदी के जेवर चोरी कर अपने साथ ले गए। चोरी की वारदात जब सामने आई तब जांच की औपचारिकता पुलिस ने पूरी कर दी।
बताते है कि एक रात में दो घरों में चोरी की वारदातों की रिपोर्ट पुलिस ने शायद ही दर्ज की हो। इसके अलावा गत 26 अक्टूबर को टैम्पो में बैठ कर वापस अपने गांव लौट रहे गांव ननाखेड़ा निवासी अमजद की जेब से उनके साथ बैठे जेबकतरे ने एक लाख रुपया निकाल लिया। जैसे ही जेब कटने की भनक अजमद को लगी तभी उन्होंने नवीन मंडी स्थल के सामने टैम्पो से उतर रहे युवक को दबोच लिया। भारी भीड़ के बाबजूद जेबकतरा अमजद से पकड़ छुड़ा कर बाइक सवार अपने साथी के साथ मय रुपयों के भाग निकला। पीड़ित ने इस मामले में कोतवाली पुलिस को तहरीर दी लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने की जरूरत नही समझी है।
उझानी में अपराधी सक्रिय है और पुलिस लाहपरवाह बनी हुई है जिससे क्षेत्र में आपराधिक वारदातों को आसानी से अंजाम देकर अपराधी न जाने कहा लुप्त हो जाते है। यहां बताते चले बैंक की मिनी शाखा में हुई चोरी की वारदात समेत न जाने कितनी वारदाते ऐसी है जिनका आज तक खुलासा न हो सका है। नागरिकों का कहना है कि जब तक सीएम योगी की नजर उझानी क्षेत्र पर नही पड़ेगी तब तक अपराधी यूं ही वारदातों को अंजाम देते रहेंगे।




