उझानी,(बदायूं)। विकास क्षेत्र की 42 वीं बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के दूसरे दिन कई खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। प्रतियोगिता के समापन पर दहेमू को ओवरआल चैम्पियन घोषित कर ट्राफी प्रदान की गई। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी ने बाल खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी विद्यार्थियों के अंदर एक खिलाड़ी विद्यमान होता है। अच्छा खिलाड़ी वही होता है जो अपने अंदर के गुणों को उत्कृष्टता के स्तर तक ले जाता है। विद्यार्थी खेल भावना दिखाते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन करे।

दूसरे दिन सर्व प्रथम दौड़ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। बालक वर्ग में 50 मी दौड़ में सकरी के माधव प्रथम व बेनी नगला के लोकेंद्र द्वितीय स्थान पर रहे। 100 मी दौड़ में नसरुल्ला पुर के अमन प्रथम व गदौरा के पूरनमल द्वितीय स्थान पररहे । 200 मी दौड़ में सकरी के सैफ प्रथम व सकरी के जोहेब दिव्तीय रहै । 400 मी दौड़ में शेखुपुर के विशाल प्रथम व बरसुआ के मोदी ने दूसरा स्थान हासिल किया। बालिका वर्ग में 50 मी दौड़ में सकरी की सलोनी प्रथम,सिकन्द्राबाद की प्राची तोमर द्वितीय रही। 100 मी दौड़ में सकरी की सलोनी प्रथम व सकरी की ज्योति द्वितीय रही। 200 मी दौड़ में गादौरा की अंशिका प्रथम व सकरी की सलोनी द्वितीय रही। 400 मी दौड़ में दहेमू की लक्ष्मी प्रथम व सकरी की शिप्रा द्वितीय रही।
लंबी कूद बालिका वर्ग में हरसिंघपुर की लक्ष्मी प्रथम व सकरी की शिप्रा द्वितीय रही। प्रतियोगिता के समापन पर ओवर आल चौंपियनशिप की ट्राफी न्याय पंचायत दहेमू ने हिस्से में गई जबकि उपचौंपियनशिप न्याय पंचायत अहिरवारा ने जीती। ओवरऑल चौपियनशिप की ट्रॉफी खंडशिक्षा अधिकारी ने दहेमू के नोडल शिक्षक संकुल मनीष कुमार व न्याय पंचायत प्रभारी से संतोष उपाध्याय को दी गयी। कार्यक्रम संचालन सुरेन्द्रपाल सिंह ने किया। इस अवसर पर अरविंद दीक्षित, राम किशोर पाल, संतोष उपाध्याय, शिव कुमार,मनीष कुमार, अनवीर सिंह,संजीव गंगवार, डॉ समीउद्दीन, सुनीता वर्मा, मुग्धा बंसल ,अश्विनी, हरमेश, मोहित, नीलम राठौर, जसवीर सिंह, बृज पाल, वीरेंद्र पाल, गिरवर सिंह, आशुतोष मौर्य, पुष्पा कुमारी,राजीव, लव कुमार, कपिलदेव, भग्यवती, सुमन यादव, आशीष, अर्चना, नवीन कुमार, भजन लाल, हिमांशु,संध्या राठौर, मुक्ता कोहली, रंजना,राजेश, सतीश कुमार सिंह आदि खेल शिक्षक उपस्थित रहे।




