उझानी

धनतेरस पर्व से पंच दिवसीय दीपोत्सव का हुआ शुभारंभ, दुल्हन की तरह सजा उझानी

उझानी,(बदायूं)। पांच दिवसीय दीपोत्सव का आज विधिवत रूप से धनतेरस पर्व पर पूजा अर्चना के उपरांत शुभारंभ हुआ। दीपोत्सव के प्रथम दिवस धनतेरस पर्व पर नगर समेत ग्रामीण अंचलों से आए लोगों ने सोना-चांदी से लेकर झाड़ू आदि की जमकर खरीददारी की। शाम के वक्त दुल्हन की तरह सजाया गया उझानी नगर जगमग रोशनी से नहा उठा वही दीपोत्सव के प्रथम दिवस बच्चों समेत बड़ों ने जमकर आतिशबाजी फोड़ी।

दीपोत्सव के प्रथम दिवस धनतेरस पर घर-घर विशेष पूजा अर्चना की गई। नागरिकों ने मां लक्ष्मी और प्रथम पूज्यनीय श्री गणेश और कुबेर जी महाराज के साथ भगवान ध्वनमंतरी की पूजा अर्चना कर सबके कल्याण की प्रार्थनाएं की। दोपहर के वक्त नगर समेत ग्रामीण अंचलों से लोगों ने बाजारों में पहुंच कर शुभ कहे जाने वाली झाड़ू, लक्ष्मी गणेश की प्रतिभाओं के अलावा सोना, चांदी, हीरा आदि के आभूषण और घर को सजाने का सामान जमकर खरीदा। इस दौरान खील खिलौने और परमल, बताशों की भी बिक्री जोरों पर देखी गई।

शाम के वक्त एक बार फिर घरों में पूजा अर्चना का दौर चला जिसमें दीपों की पूजा अर्चना कर उन्हें प्रज्जवलित किया गया और मां लक्ष्मी तथा श्री गणेश से प्रार्थनाएं की गई। रात होते ही पूरा नगर दुल्हन की तरह सजा नजर आ रहा था। बाजारों से लेकर गली-गली में सजाएं गए घरों की रोशनी लोगों को आर्कषित कर रही थी।

Leave a Reply

error: Content is protected !!