बदायूं। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर जिला पंचायत सभागार में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने पांच टीवी के मरीजों को गोद लेकर उन्हें पोषण पोटली प्रदान की।
कार्यक्रम के शुभारंभ पर जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने पांच टीवी मरीजों को गोद लेकर उन्हें पोषण पोटली उपलब्ध कराई गई। इसी प्रेरणा से ग्राम प्रधानपति राजेशपाल (कडेका नाथपुर) ने भी पाँच टीबी मरीजों को गोद लेने की घोषणा की। कार्यक्रम में जिला क्षय रोग अधिकारी द्वारा जिले में टीबी मुक्त पंचायत अभियान की प्रगति की जानकारी दी गई। बताया गया कि 1037 ग्राम पंचायतों में से अब तक 132 ग्राम पंचायतों को ग्राम प्रधान, एसटीएस, एसटीएलएस एवं एलटी के विशेष सहयोग से टीबी मुक्त घोषित किया जा चुका है। इसमें बिल्सी में 8, बिनावर में 12, बिसौली में 7, दातागंज में 6, जगत में 8, कादरचौक में 14, सहसवान में 10, उझानी में 10, वजीरगंज में 8, आसफपुर में 7, दहगवा में 10, इस्लामनगर में 7, म्याऊं में 10, समरेर में 6 और उसावां में 9 ग्राम पंचायतें टीबी मुक्त हो चुकी हैं।
डीएम ने 132 टीबी मुक्त ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों को प्रशस्ति पत्र और महात्मा गांधी जी की कांस्य प्रतिमा देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा, टीबी उन्मूलन में उत्कृष्ट योगदान देने वाले स्वास्थ्यकर्मियों और संगठनों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने घोषणा की कि अगले वर्ष भी जो ग्राम पंचायतें टीबी मुक्त बनी रहेंगी, उन्हें महात्मा गांधी जी की सिल्वर प्रतिमा दी जाएगी, और लगातार तीन वर्षों तक टीबी मुक्त रहने पर गोल्ड प्रतिमा एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।