जनपद बदायूं

जिला पंचायत बोर्ड की बैठक विभिन्न प्रस्ताव हुए पारित

Up Namaste

बदायूं। जिला पंचायत की अध्यक्ष वर्षा सिंह की अध्यक्षता में जिला पंचायत बोर्ड की बैठक जिला पंचायत सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिला पंचायत के वित्तीय वर्ष 2021-22 के पुनरीक्षित बजट रूपया 36 करोड़ 78 लाख एवं वर्ष 2022-2023 के मूल बजट रूपया 36 करोड़ 17 लाख को चर्चा उपरान्त सर्वसम्मिति से पारित किया गया तथा वित्तीय वर्ष 2021-22 में शासन से प्राप्त एवं प्राप्त होने वाली पंचम राज्य वित्त आयोग एवं 15 वां वित्त आयोग की धनराशि से कार्ययोजना पर विचार किया गया जिसे सदन ने सर्वसम्मिति से पारित कर दिया।

मेला ककोडा वर्ष 2021 के आयोजन पर विचार हेतु सदन के समक्षा रखा गया। अध्यक्ष द्वारा दिशा.निर्देश प्राप्त करने के सम्बन्ध में शासन को पत्र प्रेषित किया गया परन्तु शासन से अभी तक अनुमति न मिलने व समयावधि मेला कार्यों हेतु कम रहने के कारण गतवर्ष की भांति ही झण्डी पूजन आदि कार्यक्रम किये जायेगें। जिसे सदन द्वारा सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया । वर्ष 2020-21 की विभव एवं सम्पत्ति के अनुमोदन हेतु सदन के समक्ष रखा गया जिसे सदन द्वारा सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया। जिस पर मानवीय आधार पर अध्यक्ष जिला पंचायत ने सदस्यों की संस्तुति के आधार पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि कोविड.19 से ग्रामीण क्षेत्र में जिन व्यापारियों की मृत्यु हो गयी है व विधवा महिला, दिव्यांगजन, निराश्रित अव्यस्कों से इस वित्तीय वर्ष में कोई कर नहीं लिया जायेगा। जिसे सदन द्वारा सर्वसम्मति से पारित किया गया। मुख्यालय स्थित जिला पंचायत के जर्जर निरीक्षण भवन को आय की दृष्टिगत व्यवसायिक रूप में विकसित किये जाने हेतु सदन के समक्ष रखा जिसे सदन द्वारा सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया। अन्य प्रस्ताव अध्यक्ष की अनुमति से रखे गये जिसमें प्रधानमंत्री सड़क योजना के अन्तर्गत स्वीकृत मार्गों की कार्य योजना के पुनः अनुमोदन पर विचार हेतु सदन के समक्ष रखा गया जिसे सर्वसमत्ति से अनुमोदन किया गया। जिला पंचायत के सभागार को किसी प्राईवेट संस्था के कार्यक्रम हेतु नहीं दिये जाने तथा सरकारी को प्रति घंटा अकंन रु. 1000 न्यूनतम अंकन . 2500रु. जिसमें रख.रखाव हेतु लिया जायेगा। जिसे सदन द्वारा सर्वसम्मत्ति से पारित किया गया ।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!