जनपद बदायूं

डीएम ने की तीन अपराधियों को किया जिला बदर, तीन की सम्पत्ति जब्त

बदायूं। जिला मजिस्ट्रेट मनोज कुमार ने मंगलवार को जनपद के छह अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही की है जिसमें तीन तीन अपराधियों के खिलाफ गुण्डा एक्ट के तहत जिला बदर की कार्यवाही तथा तीन अभियुक्तों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्यवाही की गई है।

जिलाधिकारी ने विभिन्न थाना क्षेत्रों की पुलिस की रिपोर्ट पर आलिम पुत्र मुख्त्यार निवासी ग्राम ऊरैला पुरैनी रोड कस्बा व थाना दातागंज, कुंवरपाल पुत्र जसपाल तथा सत्यदेव पुत्र शिशुपाल निवासीगण करियामई थाना उघैती पर गुण्डा एक्ट के तहत जिला बदर की कार्यवाही कर सम्पत्ति सम्बद्ध की गई है।

इसके अलावा छोटे पुत्र रियाजुद्दीन निवासी हतरा थाना वज़ीरगंज़ की रु. 186000, रामनिवास पुत्र सोरन ग्राम मिश्री नगला थाना उसावां की रु. 226000 तथा महावीर पुत्र सोरन ग्राम मिश्री नगला थाना उसावां की रु 202000 की सम्पत्ति जब्त की गई है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!