जनपद बदायूं

डीएम ने किया पेयजल योजना नगरीय के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण

Up Namaste

बदायूं। जिलाधिकारी अवनीश राय ने सोमवार को पेयजल योजना नगरीय अंतर्गत पेयजल पुनर्गठन योजना के कार्यों का बदायूं व उझानी में निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए व निर्देशित किया कि जो भी कार्य हो उसमें गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए तथा निर्धारित समय सीमा अन्तर्गत कार्यों को पूर्ण कराया जाए ताकि आमजन को शुद्ध व स्वच्छ जल उपलब्ध हो। जिलाधिकारी अवनीश राय ने बदायूं नगर के जलकल कैंपस के पास तथा उझानी में काशीराम कॉलोनी के नजदीक कराए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने बदायूँ नगर में कोलतार से बने रोड, घरों में कराए जा रहे पानी के कनेक्शन व ओवरहेड टैंक के कार्यों का भी निरीक्षण किया।

डीएम ने उझानी में ओवरहेड टैंक के कार्यों, हाइड्रो टेस्टिंग के कार्यों, रोड रेस्टोरेशन के कार्यों का तथा घरों में कराई जा रहे पानी के कनेक्शन को भी चेक किया। डीएम ने पाइप लाइन बिछाने के लिए किए सड़क पर किए गड्ढों को ठीक प्रकार से भरा गया है अथवा नहीं, यह भी चेक किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन, अधिशासी अभियंता जल निगम नगरीय कपिल सिंह सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!