जनपद बदायूं

डीएम ने भूतपूर्व सैनिकों की समस्याएं निस्तारण के दिए निर्देश

Up Namaste

बदायूं। बुधवार को कलक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में जिलाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में जिला सैनिक बन्धु की बैठक सम्पन्न हुई।

डीएम ने भूतपूर्व सैनिकों/दिवंगत सैनिक पत्नियों की शस्त्र लाइसेंस नवीनीकरण, पेंशन, स्वास्थ्य सेवाएं आदि समस्याएं एवं सुझाओं को सुना और सम्बंधित विभागों को समय से निस्तारित करने के निर्देश दिए है।

उन्होने निर्देश दिए कि कार्यालयों में सैनिकों को आने पर पूर्ण सम्मान दिया जाए। सैनिकों की स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रदीप वार्ष्णेय ने कहा कि अस्पतालों में उनके तथा उनके परिवार के लिए विशेष से व्यवस्था कराई जाएगी।

भूतपूर्व सैनिकों/दिवंगत सैनिक की पत्नियों को सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर सुभकामना व्यक्त की एवं इस अवसर पर दान देने हेतु बढ-चढ कर भाग लेने की अपेक्षा की।
पूर्व सूबेदार राम सिंह यादव ने सशस्त्र सेना झण्डा दिवस निधि में रू0 5100/-का दान दिया जिसके लिए जिलाधिकारी ने इनकी प्रशंसा की। सैनिक बन्धु बैठक में जनपद के 45 भूतपूर्व सैनिक/सैनिक विधवाएं उपस्थित हुए। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी राम सागर यादव, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कमाण्डर पूरनमल (अ0प्रा0), पूर्व सूबेदार जदुनाथ सिंह, कनिष्ठ सहायक राम अवध सिंह, वरिष्ठ सहायक जिला तथा सैनिक कार्यालय का अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!