जनपद बदायूं

डीएम ने मिनी स्टेडियम के निर्माण कार्यों का लिया जायजा

Up Namaste

बदायूं। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक विभाग द्वारा ग्रामीण स्टेडियम एवं ओपेन जिम बनाया जा रहा है। जिलाधिकारी दीपा रंजन ने मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज, पीडी डीआरडीए अनिल कुमार एवं डीपीआरओ श्रेया मिश्रा के साथ विकासखण्ड वजीरगंज अन्तर्गत ग्राम पंचायत बगरैन में कार्यदायी संस्था यूपी प्रोजेक्ट्स कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा 465.01 लाख रुपए की लागत से बनाए जा रहे मिनी स्टेडियम का निरीक्षण किया।

स्टेडियम निर्माणधीन अवस्था में है, यहां बाउंड्रीवॉल लगभग बन चुकी है और मल्टीपरपज हॉल, ट्रैक, लॉबी, स्टोर, ट्यूबवैल, हार्टीकल्चर, इण्टरलॉकिंग, टाइल, ओपेन जिम आदि का कार्य भी किया जा रहा है। डीएम ने समस्त प्रकार के कार्यां को तेज गति से मानक व गुणवत्ता के अनुसार पूर्ण कराने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न होने पाए।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!