उझानी,(बदायूं)। नगर पालिका परिषद प्रशासन के सफाई कर्मियों की लाहपरवाही के चलते बकरी नखासा में बनी मस्जिद के समीप की नालियां चोक हो जाने के कारण गंदा पानी सड़क पर बहने लगा है जिससे मस्जिद आने वाले नमाजियों एवं राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नागरिकों द्वारा कई बार मौखिक रूप से शिकायत करने के बाद भी चोक नालियों को खोला नही गया है।
बकरी के नखासा की मस्जिद के समीप की नालियां कई दिनों से चोक हो गई हैं जिसके चलते गंदा पानी सड़क पर भर कर बह रहा है। बताते हैं कि मस्जिद के समीप सड़क पर भरे गंदे पानी के चलते नमाज पढ़ने आने वाले नमाजियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बताते हैं कि नमाजी गंदे पानी से तो गुजर नही सकते हैं जिससे उन्होंने लोगों की मदद से गंदे पानी में सड़क पर ईंटे रखवा ली है और उस पर होकर मस्जिद पहुंच रहे हैं। नमाज पढ़ने आने वाले नमाजियों का कहना है कि उन्होंने कई बार यहां के सफाई कर्मियों से नाली को खोलने को कहा मगर उनकी एक न सुनी गई ।
बताते हैं कि नमाजियों के अलावा यहां से गुजरने वाले नागरिकों को भी गंदे पानी से दो चार होना पड़ रहा है। नागरिकों का कहना है कि गंदे पानी से उनके कपड़े आदि तो खराब हो ही रहे हैं साथ ही उनके गुजरते समय निकलने वाले दुपहिया वाहनो से उठने वाले गंदे पानी के छींटे पूरे शरीर पर गिरते है जिससे उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नमाजियों और नागरिकों ने पालिका प्रशासन से चोक नालियों को खोल कर सड़क से गंदा पानी साफ कराए जाने की मांग की है।




