उझानी,(बदायूं)। दिल्ली से सवारियों को लेेकर बदायूं आ रही अर्टिगा कार दिल्ली हाइवे पर मुजरिया थाना क्षेत्र में डिवाडर से टकरा कर पलट गई जिससे कार में सवार एक दर्जन महिला पुरूष और बच्चों के गंभीर चोटें आई है। हादसे के बाद अस्पताल लाए गए घायलो में छह की हालत गंभीर देखते हुए डाक्टर ने मेडीकल कालेज रैफर कर दिया है। दिल्ली बदायूं के बीच डग्गामारी कर रहे वाहनो की रफ्तार के चलते आए दिन हादसे देखने को मिल रहे हैं।

बताते है कि कादरचौक थाना क्षेत्र के गांव रमजानपुर निवासी कुछ लोग परिवार समेत दिल्ली में रह कर कामधंधा करते है। यह लोग वापस अपने गांव आने के लिए एक अर्टिगा कार में बीती रात सवार हुए। कार चालक ने इस दौरान बदायूं की कुछ और सवारियां अपनी कार में बैठा ली। बताते है कि दिल्ली से बदायूं आते वक्त कार हाइवे पर मुजरिया थाना क्षेत्र के गाांव तिगौड़ा के समीप अचानक अनियंत्रित हो गई और डिवाडर से टकरा कर पलट गई। कार पलटने के बाद सवारियों में चीख पुकार मच गई। बताते है कि हादसे पर जुटेे ग्रामीणों ने कार में फंसे महिला पुरूष और बच्चों को बाहर निकाला और एम्बुलेंस के जरिए उझानी अस्पताल इलाज के लिए भिजवाया।
अस्पताल लाए गए घायलो मे रमजानपुर निवासी सलीम पुत्र फतेह शेरखां, अक्सान पुत्र सलीम, अबीबी पुत्री मुकीम, रेहान पुत्र युसूफ समेत एक अन्य की गंभीर हालत को देखते हुए डाक्टर ने बेहतर इलाज के लिए मेडीकल कालेज रैफर कर दिया है जबकि कार चालक बिल्सी निवासी फैजान पुत्र आबिद, कादरचौक के गांव बमुईया निवासी रिजवान पुत्र लाल मोहम्मद, मकरूफ पुत्र पुत्तन निवासी रमजानपुर समेत अन्य का उझानी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। बताते है कि हादसा चालक को नींद की झपकी आने की वजह से हुआ है।




