उझानी

कूड़े के निस्तारण को छह माह के बाद भी नही मिला डपिंग स्थान, सफाई कर्मी है परेशान

उझानी( बदायूं)। नगर की गंदगी और कूड़ा करकट के निस्तारण को लेकर जिला एवं नगर पालिका प्रशासन की बड़ी लाहपरवाही देखने को मिली है। पालिका के सफाई कर्मी गंदगी और कूड़े को अपने वाहनों में तो भरते है लेकिन डपिंग स्थान न होने के कारण सफाई कर्मियों को कूड़े के निस्तारण में भारी दिक्कतों का सामना करना पड रह है कि कूड़े को आखिरकार कहां और किस स्थान पर एकत्र करें।

शनिवार को नगर भर से कूड़ा अपने अपने वाहनों में भरने के बाद सफाई कर्मी कूड़े से लदे वाहनों के साथ नगर पालिका पहुंच गए और मुख्य द्वार के समीप लगभग 14 कूड़े से लदे वाहन खड़ा कर स्वास्थ/ सफाई निरीक्षक हरीश त्यागी से कूड़े के डपिंग को जगह दिलाने की मांग की लेकिन उन्होंने भी हाथ खड़े कर दिए। सफाई कर्मियों का कहना है कि जब से गांव पटपरागंज में कूड़े की डपिंग बंद हुई है तब से वह इधर उधर नगर भी की गंदगी और कूड़ा डालते आ रहे है जिसका अब जनता विरोध करने लगी है, इसी के चलते उनके समने बड़ी समस्या पैदा हो गई है। सफाई कर्मियों का कहना है कि अगले हफ्ते दीपावली का पर्व है अगर यही स्थिति रही तो वह भारी मात्रा में निकलने वाली गंदगी और कूड़े का निस्तारण कैसे करेंगे।f

आपको बताते चले कि पालिका प्रशासन ने कई वर्षो पूर्व क्षेत्र के गांव पटपरागंज में खेत खरीद कर उसमें कूड़ा डपिंग केन्द्र बनाया लेकिन इस वर्ष ग्रामीणों के भा री विरोध के चलते लगभग 6 माह पूर्व कूड़ा डपिंग केन्द्र को बंद कर दिया गया। पालिका और जिला प्रशासन ने कुड़ा डपिंग केन्द्र बन्द तो करा दिया लेकिन इसका कोई भी विकल्प तलाश नही किया जिससे सफाई कर्मियों के लिए कूड़ा निस्तारण बड़ी चुनौती बन गया है।

इस मामले को लेकर जब सफाई निरीक्षक हरीश त्यागी से बात की गई तब उन्होने बताया कि कूड़ा डपिंग स्थान की तलाश की जा रही है और जल्द ही इसका समाधान हो जाएगा। इस अवसर पर मौजूद नागरिकों ने बताया चाहे पालिका बोर्ड के अध्यक्ष हो या सदस्य या हों प्रशासनिक अधिकारी सभी अपने स्वार्थ भरे कामों में रत् रहते है, उन्हें जन समस्याओं के निस्तारण में कोई रुचि नही रहती है जिससे समस्याओं का अम्बार लगा हुआ है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!