उझानी

समाजसेवियों, व्यापारियों व पूर्व सैनिकों ने पासिंग परेड में राष्ट्रपति कांस्य पदक जीतने पर कैप्टन सिद्धि जैन का उझानी में किया सम्मान

उझानी,(बदायूं)।  एयर फोर्स की पासिंग परेड में प्रथम स्थान हासिल करने एवं राष्ट्रपति कांस्य पदक जीतने वाली कैप्टन सिद्धि जैन के अपने गृहनगर उझानी आने पर समाजसेवी, व्यापारियों और पूर्व सैनिकों ने समारोह पूर्वक सम्मानित किया। इस अवसर पर सभी ने एक स्वर में कहा कि सिद्धि जैन पर उझानी ही नही बल्कि पूरे देश को गर्व है।

श्री पंचमुखी हनुमान मन्दिर एवं ब्रहृमदेव धाम समिति के पदाधिकारियों, व्यापारियों एवं अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के तत्वावधान में आयोजित सम्मान समारोह में पहुंचने पर एयर फोर्स की कैप्टन सिद्धि जैन का जोरदार और पूरे गर्व के साथ भारत माता के जयकारों के बीच फूल मालाओं से लाद कर और पटका पहना कर सम्मानित किया। इस अवसर पर सभी ने एक स्वर में कहा कि सिद्धि जैन उझानी की नही बल्कि देश की बेटी है और उसकी इस उपलब्धि पर प्रत्येक भारतवासी को गर्व है। पूर्व सैनिकों ने कहा कि देश की फौज में जवानों के साथ बेटियां भी दुश्मनों को धूल चटाने में पीछे नही हैं। मंदिर समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद बाबा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सिद्धि जैन की उपलब्धि पर प्रत्येक उझानीवासी को गर्व करना चाहिए।

इस अवसर पर हरिओम गर्ग, संजय मित्तल, उमाशंकर गोस्वामी, सुनील कुमार सचदेवा (बिट्टू), नितिन साहू, अमित महेश्वरी, शैलेंद्र शर्मा,अवधेश वर्मा, हिमांशु महेश्वरी, शुभम गर्ग, वैभव गर्ग, नमन सैनी, विशाल गेरा, वरुण गुप्ता, सनी गोस्वामी, विपुल गुप्ता, रजत साहू,जीतू मेहंदीरत्ता, सूरज भान साहू ,महेश साहू, योगेश वार्ष्णेय, मदन मोहन वर्मा के अलावा सैनिक संगठन के जिला संगठन मंत्री पूर्व हवलदार वीरपाल, पूर्व सैनिक कैप्टन सत्यवीर सिंह,वीरपाल, बिजय रतन सिंह, महीपाल सिंह, ओमप्रकाश, रामचंद्र, अवनेश कुमार, हेमेंद्र कुमार पाल, कैलाश कुमार, शिवशंकर सिंह, सत्यपाल, योगेन्द्र पाल सिंह, ओमपाल सिंह, नेम सिंह, पर्सराम सिंह, मनोज कुमार सिंह, उरमान सिंह, बादशाह, सुनील कुमार सिंह, बिजेंद्र पाल सिंह आदि पूर्व सैनिक मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!