बिसौली(बदायूं,) । रविवार को अवकाश के बावजूद अधिशासी अभियंता रामलाल ने अधीनस्थों के साथ बैठक कर राजस्व वसूली को लेकर पेंच कसे।
बैठक में एक्सईएन ने बड़े बकाएदारों के खिलाफ वृहद स्तर पर अभियान चलाने की बात कही।उन्होंने कहा कि बड़े बकाएदारों के खिलाफ सेक्शन 3 के तहत नोटिस जारी किए जा रहे हैं। अधिशासी अभियंता ने कहा कि 5 किलोवाट से अधिक के उपभोक्ताओं की बिल वसूली शतप्रतिशत होना चाहिए। बैठक में दो कोल्डस्टोर के क्रमशः 22 लाख व 10 लाख से अधिक बिल की वसूली के लिए नोटिस जारी करने पर चर्चा की गई। बैठक में एसडीओ मनीष यादव समेत कई कर्मचारी मौजूद रहे।