बरेली। शुक्रवार को महानगर के सर्किट हाउस में आयोजित पशुधन मंत्री की बैठक में मौजूद फरीदपुर के भाजपा विधायक डा. श्याम बिहारी लाल को अचानक दिल का दौरा पड़ गया जिस पर उनके समर्थक उन्हें इलाज को अस्पताल ले गए जहां कुछ देर बाद ही उनका निधन हो गया। विधायक के निधन से परिवार में चीत्कार मच गई वही मंत्री से लेकर विधायक तक शोकाकुल हो गए। भाजपा विधायक के निधन पर सीएम योगी ने परिजनों से अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है।
बरेली के सर्किट हाउस में प्रदेश के पशुधन मंत्री बैठक कर रहे थे इसी दौरान फरीदपुर के विधायक डॉ. श्याम बिहारी लाल भी मौजूद थे। बताते हैं कि बैठक के दौरान अचानक विधायक को दिल का दौरा पड़ा। विधायक को दिल का दौरा पड़ते ही मंत्री समेत सभी भौच्चक रह गए और विधायक को इलाज के लिए मेडीसिटी अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। भाजपा विधायक के निधन पर जहां परिजनों में चीत्कार मच गई वही मंत्री समेत अन्य भाजपा नेता और कार्यकर्ता शोकाकुल हो गए। दिवंगत विधायक डॉ. श्याम बिहारी लाल फरीदपुर विधानसभा सीट से दूसरी बार विधायक चुने गए थे।
यहां बताते चले कि दिवंगत विधायक एक दिन पहले नये साल पर प्रदेश के वन मंत्री अरूण सक्सेना और अन्य भाजपा नेताओं के साथ अपना जन्म दिन मनाया था तब किसी को क्या पता था कि दूसरे दिन वह इस संसार को अलविदा कह देंगे। भाजपा विधायक की पत्नी के अलावा दो बेटी और एक बेटा है। भाजपा विधायक के निधन पर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए एक्स पर लिखा है कि उनका निधन एक दुखद खबर है। सीएम योगी ने लिखा है कि भगवान श्री राम अपने श्री चरणों में विधायक की आत्मा का स्थान दें।




