अपराधउझानी

पड़ोसी पिता पुत्र ने की थी मासूम सुभान की हत्या, पहले घर में दबाया फिर पकड़े जाने के डर से लाश को बाहर फेंका

उझानी,(बदायूं)। नगर के नझियाई इलाके के चटईया बस्ती में शनिवार की सुबह लापता आठ साल के मासूम की लाश मिलने के बाद पुलिस द्वारा मकानों को खंगालने पर बड़ी सफलता हासिल हुई है। पुलिस ने मासूम की हत्या करने वाले पिता-पुत्र को हिरासत में लेने के बाद पूछताछ की। जब दोनों ने मासूम की हत्या करना स्वीकारा तभी पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस रविवार को पिता-पुत्र को अदालत में पेश करेंगी। पूछताछ में मासूम की हत्या का ठोस कारण तो सामने न आ सका है अलबत्ता पुलिस का दावा है कि पुरानी रंजिश में पिता-पुत्र ने मासूम सुभान की गला दबा कर हत्या की है।

शनिवार की सुबह छह दिन से लापता नझियाई के मौहल्ला चटईया निवासी अम्बर राजमिस्त्री के आठ साल के पुत्र सुभान की सातवें दिन घर के समीप प्लाट में बदहाल अवस्था में लाश मिलने के बाद पुलिस ने पूरे मौहल्लें का चप्पा-चप्पा खंगाल डाला। पुलिस को शक था कि मासूम की हत्या आसपास के ही व्यक्ति ने की है। पुलिस ने आसपास के मकानों को खंगाला तब पड़ोस में ही रहने वाले जाकिर पुत्र किफायत के घर से मासूम की हत्या का सुराग मिल गया। बताते हैं कि पुलिस को जाकिर के मकान में ताजा गढ्डा नजर आया इस पर पुलिस ने जाकिर और उसके पुत्र अरवाज को हिरासत में लेने के बाद उससे कढ़ाई से पूछताछ की। पूछताछ में पिता-पुत्र ने मासूम सुभान की हत्या की बात स्वीकार करते हुए पूरी कहानी बता दी।

मासूम सुभान की हत्या के पीछे कोई ठोस कारण तो सामने नही आए हैं लेकिन पुलिस का दावा है कि जाकिर और उसके पुत्र अरवाज ने मासूम को सोनपपड़ी देने के बाहने अपने घर के अंदर बुलाया और पुरानी रंजिश के चलते उसकी गला दबा कर हत्या कर दी। पुलिस का दावा है कि सुभान की हत्या करने के बाद पिता-पुत्र ने बोरे में बंद कर लाश को अपने घर में गढ्डा करके उसमें दबा दिया था। बताते है कि एक सप्ताह से सुभान की तलाश में पुलिस जब सक्रिय हुई तब पकड़े जाने के डर से पिता पुत्र ने लाश को गढ्डे से निकाल कर रात में किसी समय लाश को प्लाट में फेंक दिया। मासूम की हत्या का राजफाश होने पर पुलिस ने राहत की सांस ली है। पुलिस रविवार को पिता-पुत्र को अदालत में पेश करेंगी।

Leave a Reply

error: Content is protected !!