जनपद बदायूं

बदायूं में बेखौफ अपराधीः दोस्तों के साथ टहलने निकले युवक को मारी गोली, हो गई मौत, फायरिंग करते फरार हुए अपराधी

Up Namaste

बदायूं। अपने दोस्तों के साथ टहलने निकले एक युवक को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी जिसमें उसकी मौत हो गई। अपराधियों ने उसके दोस्तों पर भी फायरिंग की मगर उसमें मृतक के दोनों दोस्त बच गए। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी फायरिंग करते हुए फरार हो गए। युवक की हत्या के कारणों का अभी तक कोई खुलासा न हो सका है। पुलिस ने पूरे मामले में जांच शुरू कर दी है वही अधिकारियों ने हत्यारों को पकड़ने के लिए पुलिस टीमों का गठन किया है।

हत्या की यह वारदात सबसे सुरक्षित समझे जाने वाले डीएम रोड पर रविवार की सुबह हुई है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के गांव बदरपुर निवासी भूपेन्द्र का युवा बेटा कर्तव्य पटेल बदायूं शहर के मौहल्ला शिवपुरम में बने मकान में रह कर पढ़ाई करता था। बताते हैं कि कर्तव्य रविवार की सुबह लगभग पांच बजे अपने दोस्तों उत्कर्ष मिश्रा, काका यादव, अजय पटेल उर्फ बाबा के साथ टहलने निकला था। बताते हैं कि चारो दोस्त डीएम रोड पर टहल रहे थे इसी दौरान अपने साथियों के साथ बाइक से पहुंचे शौर्य ठाकुर नामक युवक ने कर्तव्य के गोली मार दी जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बताते हैं कि वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने सरेराह फायरिंग भी की और फरार हो गए।

बताते हैं कि गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हुए कर्तव्य को उसके साथी जिला अस्पताल ले गए जहां डाक्टरों ने उसे बरेली रैफर कर दिया। बताते हैं कि परिजन उसे इलाज को बरेली ले जा रहे थे इसी दौरान रास्ते में उसने दम तोड़ दिया जिस पर परिजन उसके शव को लेकर वापस बदायूं लौट आए और उसकी मौत की सूचना पुलिस को दी। मृतक के भाई हिमांशु पटेल ने पुलिस को तहरीर देकर शौर्य ठाकुर को नामजद कराया है और उसकी गिरफ्तारी की मांग की है।

भाई ने आरोप लगाया है कि राजनैतिक दबाब के चलते पुलिस हत्यारोपी शौर्य ठाकुर को पकड़ नही पा रही है। युवक की हत्या के पीछे के कारणों का भी खुलासा न हो सका है। पुलिस रंजिश या कुछ और पर भी जांच कर रही है। दिन दहाड़े डीएम आवास से कुछ ही दूरी पर हुई हत्या की वारदात से शहर में सनसनी फैल गई है। नागरिकों का कहना है कि बदायूं में अपराधी बेखौफ हो चुके है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!