बरेली

कोहरे का कहरः रेल प्रशासन ने कासगंज और काशीपुर से चलने वाली कई गाड़ियों का संचालन रोका

Up Namaste

बरेली। घने कोहरे के कहर को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की संरक्षा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गुरूवार 25 दिसम्बर से 31 जनवरी तक कई यात्री रेलगाड़ियों का संचालन निरस्त कर दिया है। इसमें कासगंज और लालकुंआ तक चलने वाली गाड़ी भी शामिल है। इन रेलगाड़ियों के निरस्त होने से रोजाना अपने कामधंधे के अलावा नौकरी और स्कूली छात्र छात्राओं को भारी परेशानी झेलनी होगी।

रेल प्रशासन की विज्ञप्ति के अनुसार गाड़ी संख्या 55311 कासगंज-लालकुआं सवारी गाड़ी 25 दिसंबर से 31 जनवरी तक निरस्त किया गया है। इस सवारी गाड़ी से कासगंज, उझानी, बदायूं आदि से नियमित रेल सफर करने यात्रियों को परेशान करने वाला निर्णय साबित होगा। इसके अलावा लालकुंआ से कासगंज तक चलने वाली सवारी गाड़ी को भी निरस्त किया गया है। यह गाड़ी बरेली से रात दस बजे के करीब चलती थी और बदायूं उझानी के रास्ते कासगंज पहुंचती थी।

इसी तरह गाड़ी संख्या 55309 लालकुआं-काशीपुर सवारी गाड़ी 25 दिसंबर से 31 जनवरी तक निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 55305 काशीपुर-रामनगर सवारी गाड़ी 25 दिसंबर से 31 जनवरी तक निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 55306 रामनगर-काशीपुर सवारी गाड़ी 25 दिसंबर से 31 जनवरी तक निरस्त रहेगी। इसके अलावा गाड़ी संख्या 55310 काशीपुर-लालकुआं सवारी गाड़ी 25 दिसंबर से 31 जनवरी तक निरस्त रहेगी।

Leave a Reply

error: Content is protected !!