बदायूं। जिले के फैजगंज थाना क्षेत्र में दूसरे समुदाय के एक युवक द्वारा चार साल की मासूम के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। परिजनों का आरोप है कि जब वह वारदात की शिकायत करने थाने पहुंचे तब पुलिस ने उनकी तहरीर फेंक दी और अभद्रता की। शुक्रवार को हिन्दू संगठनों ने थाने का घेराव किया तब कही जाकर पुलिस कहने लगी कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।
बताते है कि गुरुवार की शाम घर से बाहर खेल रही एक मासूम को दूसरे समुदाय का युवक टॉफी का लालच देकर अपने साथ ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। इस बीच परिवार के लोग बच्ची को तलाशते हुए मौके पर पहुंच गये तब आरोपी धमकाता हुआ भाग निकला। बातते है कि घटना के बाद परिजन बच्ची को लेकर थाने पहुंचे। परिजनों का आरोप है कि जब उन्होंने वारदात की लिखित तहरीर दी तब पुलिस ने तहरीर को फेंक दिया और अभद्रता करते हुए भगा दिया।
बताते इसकी जानकारी हिन्दू संगठनों को मिली तो वह शुक्रवार की सुबह थाने पहुंच गए और घेराव कर दिया। इसकी जानकारी सीओ बिसौली सुनील कुमार को मिली तब वह थाने पहुंच गए और हिन्दू संगठनों को समझाते हुए कहा कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और उसे जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। पुलिस बच्ची का मेडीकल कराने की तैयारी में जुट गई है।