उझानी

उझानी में पंचकल्याणक महोत्सव के शुभारंभ पर निकाली गई घट यात्रा, भक्ति में भावविभोर हो झूम रहे थे नर-नारी

उझानी,(बदायूं)। जैन समाज द्वारा आयोजित पंच कल्याणक महोत्सव एवं विश्व शांति महोत्सव के शुभारंभ पर भक्तिपूर्ण वातावरण में तीर्थकर दिगम्बर जैन मंदिर से घट यात्रा निकाली गई जो नगर में भ्रमण करती हुई कार्यक्रम स्थल पर पहुंची जहां प्रथम दिन तीर्थकर भगवान के गर्भ कल्याणक के रूप मनाया गया। इस अवसर पर जैन सामाजिक रीति रिवाज के साथ पूजा अर्चना और प्रवचन सम्पन्न हुए।

पंच कल्याणक महोत्सव के शुभारंभ से पूर्व बाजारकला स्थित दिगम्बर जैन मंदिर में जुटे जैन समाज के नर नारियों ने भगवान महावीर स्वामी की पूजा अर्चना कर सर्व समाज के कल्याण की प्रार्थनाएं भगवान से की। पूजा अर्चना के उपरांत प्रातः काल मंदिर से घट यात्रा का प्रारंभ हुआ। घट यात्रा में शामिल तीनों रथों पर सौधर्म इंद्र के रूप में जयदीप जैन, धनपति कुबेर के रूप में अनूप जैन और यज्ञ नायक के रूप में अशोक जैन भगवान की प्रतिभा के साथ सवार हुए जबकि ऊंट की सवारी आर्जव जैन एवं सम्यक जैन ने भगवान के पुत्र भरत, बाहुबली के रूप में की। घट यात्रा मंदिर से प्रारंभ होकर पंचकल्याणक स्थल पर पहुंची और धार्मिक अनुष्ठान के रूप में परिवर्तित हो गई।

घट यात्रा में पार्श्वनाथ दिव्य घोष ने अपनी धुन पर समाज के नर नारी भक्ति में भाव विभोर होकर झूम उठे। पंच कल्याणक स्थल पर आचार्य वसुनंदी महाराज ने पूजा अर्चना का शुभारंभ मंगल आशीर्वाद देकर कराया। इस अवसर पर मनोज शास्त्री ने गर्भ कल्याणक की पूजा सम्पन्न कराई वही भगवान के माता-पिता राकेश जैन एवं रजनी जैन की गोद भराई की भी क्रिया सम्पन्न हुई। इस अवसर पर कलाकार बाहुबली जैन ने भगवान के गर्भ क्रिया को नाटक के रूप में प्रस्तुत की। रथ यात्रा में उझानी के अलावा बदायूं एवं बिल्सी नगर के जैन समाज के लोग भी शामिल हुए। इस अवसर पर अनूप जैन अध्यक्ष, जयदीप जैन उपाध्यक्ष, अभिषेक जैन मंत्री, आकाश जैन कोषाध्यक्ष, निखिल जैन कार्यक्रम संयोजक, विनीत जैन, सोनू जैन, संचित जैन, अंकित जैन, शशांक जैन, सिद्धार्थ जैन, सचिन जैन समेत बड़ी संख्या में जैन समाज के नर नारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!