गाजियाबाद। स्वाट टीम ग्रामीण और थाना मसूरी पुलिस की शातिर अपराधी से मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली बदमाश के पैर में लगने से घायल हो गया तब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान एक अपराधी मौके से भागने में कामयाब हो गया। शातिर अपराधी लूट समेत अन्य वारदातों में शामिल रहा है।
बीती देर शाम गाजियाबाद के थाना मसूरी पुलिस को सूचना मिली कि बाइक सवार लुटेरे ग्राम मटियाला की ओर देखे गए हैं। इस सूचना पर थाना पुलिस ने स्वाट टीम को सूचना दी और ग्राम मटियाला से सिकरोड़ा नई आबादी की ओर जाने वाले रास्ते की घेराबंदी कर दी। बाइक सवार युवकों के पहुंचने पर पुलिस ने उन्हें रूकने के लिए कहा कि तब बाइक सवार अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी जिस पर पुलिस ने भी जबाबी फायरिंग की जिसमें एक अपराधी पैर में गोली लगने से घायल होकर गिर गया। अपराधी के घायल होने पर उसका साथी अंधेरे का लाभ उठा कर मौके से भाग निकला। पकड़ा गया अपराधी बोबील उर्फ बलबीर पुत्र विक्रम निबासी धर्मकाँटा वाली गली मायापुरम इन्द्रगढ़ी बताया जा रहा है और वह लूट की वारदातों मंे शामिल रहा है। पुलिस ने फरार साथी जीतू उर्फ जितेन्द्र की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने मौके से एक बाइक, अवैध हथियार और लूटा गया मोबाइल बरामद किया है।




