उझानी

उझानी मैन्था फैक्टरी से आगजनी का मलबा हटाने पहुंची गाजियाबाद की टीम वापस लौटी, मुनेन्द्र के परिजनों की टूटी आस

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। नगर के समीपवर्ती गांव कूड़ा नरसिंहपुर स्थित मेंथा फैक्ट्री आगजनी के बाद पूरी तरीके से कबाड़ के रूप में बदल चुकी है। आगजनी के दौरान इकट्ठा हुआ मालवा हटाने के लिए आई गाजियाबाद की टीम ने अपने हाथ खड़े कर दिए और शनिवार की सुबह वापस लौट गई, इस संदर्भ में बताया जाता है कि मलवा हटाने के लिए टीम को संसाधन उपलब्ध नहीं हो पा रहे थे। मालवा हटाए जाने में हो रही देरी पर आगजनी के बाद से लापता फैक्ट्री कर्मी मुनेंद्र के परिजनों में रोष व्याप्त हो गया है।

11 दिन पहले फैक्ट्री में लगी आग के दौरान फैक्ट्री तो पूरी तरीके से नष्ट हो गई थी साथ ही एक फैक्ट्री कर्मी मुनेंद्र नामक युवक भी आगजनी के दौरान लापता हो गया था मुनेंद्र के परिजन आग लगने के दूसरे दिन से ही मुनेंद्र की तलाश मलबे में किए जाने की मांग कर रहे थे लेकिन उनकी ना तो फैक्ट्री मालिकान सुन रहे थे और ना ही प्रशासन उनकी बात पर गौर कर रहा था। बीते दिनों मुनेंद्र के परिजन और उसकी पत्नी बच्चों ने जिला अधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया तब अधिकारियों ने मालवा हटाई जाने के निर्देश दिए थे।

बताते हैं कि प्रशासन के निर्देश के बाद फैक्ट्री मालिक कानूनी गाजियाबाद से मजदूरों की एक टीम मलवा हटाने को बुलाई थी जिसने 2 दिन तक अपना काम किया लेकिन संसाधन उपलब्ध न होने के कारण वह मनवा नहीं हटा पा रही थी जिससे शुक्रवार की शाम मजदूरों की टीम ने अपने हाथ खड़े कर दिए और फैक्ट्री का मालवा हटाने से इनकार करते हुए शनिवार की सुबह वापस लौट गए। मुनेंद्र की तलाश में फैक्ट्री परिसर में डटे उसके परिजनों मैं रोज व्याप्त हो गया परिजनों का कहना है कि अगर फैक्ट्री में इसी गति से मलबा हटाने का काम चला तो मलवा हटाने में महीनों का समय लग सकता है और ऐसी स्थिति में वह मुनेन्द्र की तलाश कैसे कर पाएंगे। बताते हैं कि अब मलवा हटाने के लिए बदायूं से मजदूरों की टीम बुलाई गई है मजदूरों ने बताया कि उन्हें मलवा हटाने के लिए एक महीने का समय मिला है लेकिन वह इस दौरान मलवा हटाने का पूरा प्रयास करेंगे।

उठ रहा है सवाल: आखिर मलवा हटवाने में देरी क्यों की जा रही है?
फैक्ट्री में आगजनी को हुए 11 दिन का समय बीत चुका है इसके बाद भी मलवा हटाए जाने में फैक्ट्री के मालिक न जाने क्यों दिलचस्पी नहीं दे रहे हैं जिससे लगातार सवाल उठ रहे हैं की मालवा समय रहते भी उठाया जा सकता है फिर देरी क्यों की जा रही है इससे यह भी आशंकाएं व्याप्त हो रही है कि की हो ना हो फैक्ट्री में बड़ी अनहोनी ना हो गई हो।

मजदूर गैस कटर से काट रहे थे लोहा, अचानक लगी आग, दमकल कर्मियों ने बुझाया
शनिवार की शाम कबाड़ बनी मेंथा फैक्ट्री के लोहे की बड़ी चादर को मजदूर गैस कटर से काट रहे थे इसी दौरान अचानक आग लग गई और आग की लपटे निकलने लगी इसी दौरान फैक्ट्री में मौजूद दमकल कर्मियों ने आनन फानन आग पर पानी की बौछार कर काबू पाया। बताते हैं कि अगर फैक्ट्री में दमकल कर्मी मौजूद न होते तो आज मेंथा तेल के असर से विकराल रूप धारण कर सकती थी।

Leave a Reply

error: Content is protected !!