जनपद बदायूं

भीषण गर्मी में पशु पक्षियों को दे दाना-पानी :संजीव

Up Namaste

बदायूं। भारत स्काउट गाइड संस्था के तत्वावधान में गांधी नेत्र चिकित्सालय के मुख्य द्वार पर चल रहे निशुल्क जल सेवा शिविर के दूसरे दिन स्काउट गाइड ने तपती धूप में प्यास से व्याकुल यात्रियों और राहगीरों को शीतल जल पर पिलाकर उनकी प्यास बुझाई।

पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि भीषण गर्मी में शीतल जल जीवन के लिए वरदान है। गर्मियों में कुओं, मिट्टी के घड़ों का ठंडा पानी अमृत बन जाता है। उन्होंने कहा कि तपती धूप में चहचहाते पक्षियों और पशुओं का भी ध्यान रखें। अपने दरवाजे, आंगन और घरों की छतों पर दाना-पानी रखें। उनको जीवनदान दें।

जिला संगठन कमिश्नर मोहम्मद असरार ने कहा कि शीतल जल की एक बूंद, गर्मी में जीवनदायिनी है। हर व्यक्ति को जल का महत्व समझना और संरक्षण करना चाहिए। डीटीसी पूर्वी सक्सेना के मार्गदर्शन में कैप्टन गजराज सिंह इंटर कालेज बुटला बोर्ड के स्काउट सोनू, विशाल चौहान, बृजेश, राजकीय कन्या इंटर कालेज की गाइड रेनू, केदारनाथ इंटर कालेज की गाइड मोहिनी मौर्य, श्री कृष्ण इंटर कालेज के हिमांशु कश्यप, मनोज, राजकीय इंटर कालेज के प्रेम कश्यप, रंजीत आदि ने भीषण गर्मी में प्यास व्याकुल यात्रियों और राहगीरों को शीतल जल पिलाकर उनकी प्यास बुझाई।

Leave a Reply

error: Content is protected !!